अब सीएसएबी काउंसलिंग 24 जुलाई से 1 अगस्त तक
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 100 कॉलेजों की जोसा द्वारा करवाई गई ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के सातवें एवं अंतिम राउण्ड के पश्चात आईआईटी-एनआईटी एवं जीएफटीआई की कुल 479 सीटों पर आवंटन नहीं हुआ है, इसमें आईआईटी की 8, एनआईटी की 448 एवं जीएफटीआई की 23 सीटें शामिल हैं। आईआईटी की इन आवंटनरहित आठ सीटों में 4 फीमेल पूल से एवं 4 जनरल न्यूट्रल पूल से है। एनआईटी की 448 सीटों में 390 जेंडर न्यूट्रल पूल से एवं 58 सीटें फीमेल पूल से हैं, साथ ही जीएफटीआई की 23 सीटें जेण्डर न्यूट्रल पूल से हैं।
जोसा काउंसलिंग के दौरान जिन विद्यार्थियों को किसी भी कॉलेज का आवंटन हुआ है, उन्हें दी गई रिपोर्टिंग तिथियों पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ एवं शेष कॉलेज फीस के साथ रिपोर्ट करना है। आईआईटी की रिपोर्टिंग तिथियां अलग-अलग हैं एवं एनआईटी ट्रिपलआईटी के लिए रिपोर्टिंग तिथियां 19 से 23 जुलाई के मध्य है।
जोसा काउंसलिंग के सातवें राउण्ड के उपरान्त जिन विद्यार्थियों को अभी तक किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है या विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में अपने आवंटित कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, वे सीएसएबी द्वारा एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए करवाई गई दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, जो कि 24 जुलाई से 1 अगस्त के मध्य करवाई जा रही है।
विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज से संतुष्ट ना होकर आगे की स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें रिपोर्टिंग के दौरान 50 रूपए के स्टाम्प पर एक शपथ पत्र देना होगा, जिससे वह अपनी आवंटित सीट को सुरक्षित रखते हुए स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।
विद्यार्थी सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के लिए 24 से 26 जून के मध्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। इस रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को सीएसएबी वेबसाइट पर लॉगइन कर समस्त जानकारी भरकर अपना दसवीं व 12वीं की मार्कशीट, कैटेगिरी सर्टिफिकेट स्केन करके अपलोड करने होंगे, साथ ही अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भी देनी होगी। स्पेशल काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेशन फीस सामान्य व ओबीसी विद्यार्थियों के लिए 36500 एवं एससी-एसटी कैटेगिरी के लिए 16500 रखी गई है। वे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में अपने आवंटित कॉलेज की सीट सुरक्षित रखकर स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, उन्हें भी स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग फीस 36500 एवं कैटेगिरी अनुसार 16500 जमा करवाने होंगे। साथ ही वे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के दौरान सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर सीट कैंसिल या सरेंडर करवा दी है, उन्हें इस काउंसलिंग में भाग लेने के लिए मात्र 1500 रूपए जमा करवाने होंगे। प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 27 जुलाई को घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी को फ्रीज, फ्लॉट एवं सीट सरेंडर करने का मौका मिलेगा। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के बाद विद्यार्थी सीट सरेंडर कर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकता है और सीट छोड़ भी सकता है।