प्रथम की रिपोर्टिंग आज शाम 5 बजे तक
देश की 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई के लिए कराई जा रही ज्वाइंट काउंसलिंग के लिए विद्यार्थियों के पास प्रथम राउण्ड सीट आवंटन की रिपोर्टिंग का अंतिम मौका आज शाम पांच बजे तक है, साथ ही जोसा काउंसलिंग द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 3 जुलाई, बुधवार को शाम 5 बजे जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जोसा वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात भरी व रिक्त सीटों की जानकारी सुबह 10 बजे उपलब्ध करवा दी जाएगी।
जिन विद्यार्थियों को प्रथम बार द्वितीय राउण्ड में कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ बनाए गए देश के 63 रिपोर्टिंग सेंटर पर 5 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा, अन्यथा वह काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। वे विद्यार्थी जिन्हें द्वितीय राउण्ड में किसी भी सीट का आवंटन नहीं होगा, उन्हें आगे की काउंसलिंग राउण्ड का इंतजार करना होगा एवं कहीं रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में आईआईटी का आवंटन हुआ था, अगर अब उन्हें द्वितीय राउण्ड में एनआईटी का आवंटन होगा, साथ ही जिन्हें प्रथम राउण्ड में एनआईटी सीट का आवंटन हुआ था और अब उन्हें द्वितीय राउण्ड में आईआईटी सीट का आवंटन होगा तो ऐसे विद्यार्थियों को ड्यूअल रिपोर्टिंग करना होगा।