तृतीय राउण्ड का सीट आवंटन आज
देश के आईआईटी-एनआईटी समेत 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। इस ज्वाइंट काउंसलिंग का द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन जारी होने के साथ ही द्वितीय राउण्ड की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक एवं खाली एवं भरी सीटों की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई।
द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात एनआईटी की 226 सीटों पर कोई आवंटन नहीं हुआ अर्थात ये सीटें खाली रहीं। इन खाली रही सीटों में एनआईटी अगरतला की 58, नागालैंड की 39, सिक्किम की 32, जालंधर की 28, कालीकट की 17, अरूणाचल प्रदेश की 15, मिजोरम की 14, मणिपुर की 8, पोंडुचेरी व कुरूक्षेत्र की 7-7, गोवा की 1 सीट शामिल है। गौरतलब यह है कि यह सारी सीटें इन एनआईटी की होम स्टेट कोटा से है। द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन में कुल 45001 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई।
तृतीय राउण्ड का सीट आवंटन शनिवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। सुबह 10 बजे भरी एवं उपलब्ध सीटों की जानकारी जारी की जाएगी। विद्यार्थी जिन्हें तृतीय राउण्ड में प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें 8 जुलाई शाम 5 बजे तक सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा, अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे।