48 घंटें में करनी होगी रिपोर्टिंग
देश के श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों के 107 कॉलेजों की 43277 सीटों के लिए जोसा द्वारा करवाई जा रही ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। इस ज्वाइंट काउंसलिंग का तृतीय राउण्ड का सीट आवंटन शनिवार सांय 3 बजे जारी कर दिया गया।
इस तृतीय राउण्ड तक कुल 44907 विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन हुआ 38443 छात्र एवं 6464 छात्राएं शामिल हैं।
जिन विद्यार्थियों को प्रथम बार तृतीय राउण्ड में कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें 48 घंटे में आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 8 जुलाई शाम 5 बजे तक है। तृतीय राउण्ड सीट आवंटन में सामान्य वर्ग के लिए आईआईटी की क्लोजिंग रैंक जेन्डर न्यूट्रल पूल से 11348 रही, जो कि आईआईटी जम्मू की मटीरियल साइंस ब्रांच की है, वहीं फीमेल पूल द्वारा 19605 रैंक वाली छात्रा को आईएसएम धनबाद की माइनिंग मशीनरी ब्रांच का आवंटन हुआ, एनआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 1082601 रही। इस विद्यार्थी को एनआईटी मिजोरम की इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन ब्रांच होम स्टेट कोटे से मिली। वहीं ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग रैंक 37331 रही। साथ ही जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक 351365 रही। जोसा काउंसलिंग के चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 9 जुलाई सांय 5 बजे जारी किया जाएगा।
विद्यार्थियों के पास अपने चुने हुए काउंसलिंग विकल्प फ्लॉट एवं स्लाइड को बदलकर आगे के राउण्ड की काउंसलिंग में जाने का मौका उपलब्ध है। यदि विद्यार्थी तृतीय राउण्ड में आवंटित सीट को छोड़कर सीट असेप्टेंस फीस रिफण्ड करवाना चाहते हैं तो उन्हें वेबसाइट पर उपलब्ध विड्रावल आवेदन पत्र को डाउनलोड कर रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा, जोसा द्वारा 1500 रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी।