एनआईटी की 327 सीटें रही खाली
आईआईटी-एनआईटी समेत देश के 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग के चौथा राउण्ड का सीट आवंटन जारी होने के साथ ही आईआईटी-एनआईटी की भरी एवं खाली रही सीटों की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई। जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार तृतीय राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13599 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 11183 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।
फीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ, साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 15 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11183 सीटों पर आवंटन हुआ, इस प्रकार आईआईटी में 1136 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ। एनआईटी में फीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 634 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 3610 सीटों पर, ट्रिपल आईटी 168 सीटें एवं 96 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर, साथ ही जीएफटीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई, इस प्रकार कुल 1888 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के चौथे राउण्ड में फीमेल पूल से आवंटित की गई।
तृतीय राउण्ड तक एनआईटी की कुल 327 सीटें खाली रहीं, जिसमें 293 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल कोटा से एवं 34 सीटें फीमेल पूल कोटा से हैं, जिसमें एनआईटी अगरतला की 74, नागालैंड की 51, सिक्किम की 50, मिजोरम की 37, अरूणाचल प्रदेश की 32, जालंधर की 28, कालीकट की 17, मणिपुर की 14, मेघालय की 9, पाण्डुचेरी एवं कुरूक्षेत्र की 7-7 तथ गोवा की 1 सीट शामिल हैं। गौरतलब है कि ये सभी सीटें इन एनआईटी की होम स्टेट कोटा से हैं। विद्यार्थी चौथे राउण्ड में सीट आवंटन के पश्चात आज, गुरूवार, शाम 5 बजे तक रिपोर्ट कर सकते हैं।