आज शाम 5 बजे तक आईआईटी सीट विड्राअल का मौका
आईआईटी-एनआईटी समेत देश के 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग के छठे राउण्ड का सीट आवंटन जारी होने के साथ ही आईआईटी-एनआईटी की भरी एवं खाली रही सीटों की सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई। जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार छठे राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपर न्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13606 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 11190 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं।
फीमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ, साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल की 11168 सीटों पर 22 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11190 सीटों पर आवंटन हुआ, इस प्रकार आईआईटी में 1143 सुपर न्यूमरेरी सीटों पर आवंटन हुआ। एनआईटी में फीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 633 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 3609 सीटों पर, ट्रिपल आईटी 168 सीटें एवं 96 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 264 सीटों पर, साथ ही जीएफटीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई, इस प्रकार कुल 1887 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के छठे राउण्ड में फीमेल पूल से आवंटित की गई।
छठे राउण्ड सीट आवंटन तक वे विद्यार्थी जो अपने आवंटन से संतुष्ट नहीं हैं एवं सीट छोड़कर फीस विड्राअल करवाना चाहते हैं, उनके लिए आज शाम 5 बजे तक विड्राअल का अंतिम अवसर है। छठे राउण्ड तक जिन विद्यार्थियों ने सीट फ्रीज एवं स्लाइड करवा ली है, ऐसे विद्यार्थियों को आईआईटी-एनआईटी में अंतिम प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं शेष कॉलेज फीस के साथ आवंटित कॉलेज की दी गई रिपोर्टिंग तिथि के अनुसार रिपोर्ट करना होगा। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने फ्लॉट के विकल्प को चुना है, उन्हें अंतिम सातवें राउण्ड के सीट आवंटन के अनुसार आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। हालांकि ज्यादातर एनआईटी की रिपोर्टिंग तिथियां 19 से 23 जुलाई के मध्य एवं आईआईटी की रिपोर्टिंग तिथियां 19 से 24 जुलाई के मध्य अलग-अलग रखी गई है। अतः विद्यार्थी अपने आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर निर्धारित रिपोर्टिंग तिथि को अवश्य देख लेवे।