12071 विद्यार्थियों को आईआईटी की सीटें आवंटित
देश के कुल 100 कॉलेजों की 37952 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। इस ज्वाइंट काउंसलिंग का द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन मंगलवार सांय 5 बजे जारी कर दिया गया था। जेईई-एडवांस आईआईटी कानपुर द्वारा जारी की गई प्रेसरिलीज के अनुसार जोसा काउंसलिंग के द्वितीय राउण्ड तक कुल 39058 विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में सीटों का आवंटन हुआ, जिसमें 32763 छात्र एवं 6305 छात्राएं शामिल हैं। दूसरे राउण्ड के आवंटन में 585 नए विद्यार्थियों को आईआईटी की सीटों का आवंटन हुआ। द्वितीय राउण्ड तक 23 आईआईटी की कुल 11279 सीटों पर सुपरन्येमेरेरी आवंटन मिलाकर 12071 विद्यार्थियोंं को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 10219 छात्र एवं 1852 छात्राएं हैं। आईआईटी में फीमेल की कुल 1052 सीटों पर 1852 छात्राओं को सीटें आवंटित हुई। इस प्रकार लगभग 800 सीटें सुपरन्यूमेरेरी आवंटित हुई।
द्वितीय राउण्ड तक आईआईटी में कुल 12071 विद्यार्थियों को आवंटित सीटों में शीर्ष की आईआईटी मुम्बई में 1027, दिल्ली में 912, कानपुर में 910, मद्रास में 876, खड़गपुर में 1452, गुवाहाटी में 701, रूडकी में 1044 एवं वाराणसी में 1164 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित हुई।
जिन विद्यार्थियों को द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन में प्रथम बार सीट आवंटित हुई है, उन्हें आज सांय पांच बजे तक रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ था और अब वे अपनी सीट छोड़कर जमा करवाई गई सीट असेपटेंस फीस रिफण्ड करना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट से विड्रावल आवेदन को भरकर व प्रिंट लेकर रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। जोसा द्वारा 1500 रूपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी।