शपथ पत्र से मिलेगी पात्रता, सीएसएबी काउंसलिंग 25 से
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 107 कष्लेजों की जोसा द्वारा करवाई गई ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के सातवें एवं अंतिम राउण्ड के पश्चात एनआईटी की 357 सीटों पर आवंटन नहीं हुआ। साथ ही जिन विद्यार्थियों को सातवें राउंड में एनआईटी की सीट का आवंटन हुआ है उन्हें 23 जुलाई शाम 5 बजे तक कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं शेष कॉलेज फीस के साथ रिपोर्ट करना होगा। वे विद्यार्थी जिन्हें आईआईटी की सीट का आवंटन हुआ है उन्हें आईआईटी में अंतिम प्रवेश के लिए आवंटित आईआईटी की दी गयी रिपोर्टिंग तिथियों के अनुसार रिपोर्ट करना होगा।आईआईटी में अंतिम प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां अलग-अलग हैं। मुख्य बात यह है कि ज्यादातर आईआईटी की रिपोर्टिंग तिथियां 19 से 24 जुलाई के मध्य है।
सीएसईबी स्पेशल काउंसलिंग की योग्यता
एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई की खाली रही सीटों के लिए सीएसईबी द्वारा दो राउंड में 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य करवाई जाएगी। ऐसे विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग के दौरान अपनी रैंक पर कोई कॉलेज सीट का आवंटन नहीं हुआ है या विद्यार्थी अपने आवंटित कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं, सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। साथ ही जिन विद्यार्थियों को आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है और वे अपने आवंटित आईआईटी से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे भी इस काउंसलिंग में भाग लेने के लिए योग्य है।
शपथ पत्र से मिलेगी पात्रता
ऐसे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट से संतुष्ट न होकर आगे की सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें रिपोर्टिंग के दौरान अपने आवंटित कॉलेजों में 50 रूपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र देना होगा, जिससे वे अपनी आवंटित सीट को सुरक्षित रखते हुए स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।