हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद तृतीय राउण्ड का सीट आवंटन जारी
द्वितीय राउण्ड तक कुल 39068 विद्यार्थियों को हुआ आवंटन
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 100 कॉलेजों की ज्वाइंट सीट काउंसलिंग पर लगी मद्रास हाईकोर्ट की रोक मंगलवार को हटा दी गई। कोर्ट द्वारा रोक हटाने के साथ ही काउंसलिंग प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई। मंगलवार दोपहर में ही 2.30 बजे जोसा काउंसलिंग का रिवाइज शेड्युल जारी कर दिया गया। आईआईटी कानपुर द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार मद्रास हाईकोर्ट की रोक के कारण तृतीय राउण्ड के सीट अलोकेशन से संबंधित सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी, जिसे अब ज्यों का त्यों शुरू कर दिया गया है। द्वितीय राउण्ड के आवंटन तक 39068 विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन हो चुका था, जिनमें से 12071 विद्यार्थियों को आईआईटी का आवंटन हुआ था। आवंटित की गई सीटों में 10219 छात्र एवं 1852 छात्राएं हैं। आईआईटी द्वारा पूर्व में अपने-अपने अकेडमिक सेशन के शुरू होने की तिथियों की घोषणा की जा चुकी थी, जिसे विद्यार्थियों और अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए पूर्व के अनुसार ही रखा गया है, क्योंकि इन तिथियों पर रिपोर्टिंग करने के लिए विद्यार्थियों व अभिभावकों ने आवश्यक इंतजाम कर लिए थे। जारी किए गए रिवाइज शेड्युल के अनुसार जोसा काउंसलिंग के तृतीय राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। जिन विद्यार्थियों को प्रथम बार तृतीय राउण्ड में सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें देश के 57 रिपोर्टिंग सेंटर्स पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 जुलाई दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट करना जरूरी है, अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। चौथे राउण्ड का सीट आवंटन 12 जुलाई शाम 4 बजे जारी कर दिया जाएगा।
विद्यार्थी जोसा द्वारा जारी किए गए रिवाइज शेड्युल को सावधानीपूर्वक देख ले, क्योंकि काउंसलिंग के आगे के राउण्ड की रिपोर्टिंग के लिए 16-16 घंटे का समय दिया गया है। अतः शेड्युल के अनुरूप ही आने-जाने की व्यवस्था बनाएं। आईआईटी के प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां विभिन्न आईआईटी की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। साथ ही एनआईटी में प्रवेश की रिपोर्टिंग तिथियों के लिए विद्यार्थी सीएसएबी की वेबसाइट पर जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थी पूर्व में चुने गए फ्लोट व स्लाइड के विकल्प को बदलकर आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में भी भाग ले सकते हैं।