आईआईटी-एनआईटी की ज्वाइंट काउंसलिंग 

प्रथम मॉक सीट आवंटन कल

देश के कुल 107 कॉलेजों की 43185 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 23 आईआईटी की 12362 सीटों, 31 एनआईटी की 20437 सीटों, 25 ट्रिपलआईटी की 4617 सीटें एवं 28 जीएफटीआई की 5769 सीटों शामिल हैं। विद्यार्थी 25 जून शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भर सकते हैं। जोसा ज्वाइंट सीट काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट अलोकेशन कल सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। विद्यार्थी जिन्होंने 21 जून शाम 5 बजे तक कॉलेजों की च्वाइसेज को भर दिया है, उनके डेटा का उपयोग कर यह मॉक सीट आवंटन किया जाएगा। 27 जून को सुबह 10 बजे प्रथम राउण्ड सीट आवंटन जारी होगा। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग सात राउण्ड में संपन्न होगी। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 107 कॉलेजों के 600 से ज्यादा प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। प्रथम सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जून से 2 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग सेंटर की सूची जोसा वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

विद्यार्थी मॉक सीट आवंटन द्वारा अपनी रैंक के अनुसार आवंटित कॉलेज को देखकर अनुमान लगा सकते हैं, साथ ही अपने द्वारा भरी गई कॉलेजों की प्राथमिकता के क्रम को भी परिवर्तित कर सही कर सकते हैं ताकि उन्हें अपनी रैंक के अनुसार सर्वोत्तम विकल्प मिल सके। विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग का अवसर एक ही बार दिया गया है। अतः विद्यार्थी अपनी रूचि एवं ब्रांचों के स्कोप को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरे, क्योंकि लॉक करने के उपरान्त बदलाव संभव नहीं होंगे। विद्यार्थी अपनी रैंक के अनुसार जोसा काउंसलिंग के अतिरिक्त भी कई राज्यों की स्टेट काउंसलिंग में शामिल हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *