आईआईटी-एनआईटी के प्रवेश की ज्वाइंट काउंसलिंग का शेड्युल जारी
जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 10 जून को
कोटा. देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए कराई जाने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन काउंसलिंग का शेड्युल जोसा (ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी) द्वारा जारी कर दिया गया है। इससे पूर्व 30 अप्रेल को जेईई-मेन की ऑल इंडिया रैंक घोषित कर दी गई है। साथ ही 10 जून को जेईई-एडवांस का परिणाम प्रस्तावित है।
इस वर्ष 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपलआईटी एवं 23 जीएफटीआई में प्रवेश के लिए एक साथ ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई जाएगी। इस वर्ष लगभग 100 कॉलेजों के लगभग 600 से अधिक प्रोग्राम के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई जाएगी। इस काउंसलिंग के लिए जेईई-मेन में बैठे सभी विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं एवं केवल वे विद्यार्थी जो 10 जून को घोषित जेईई-एडवांस्ड में क्वालीफाई होंगे, वे ही आईआईटी प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। इस वर्ष 7 राउण्ड में जोसा काउंसलिंग करवाई जाएगी।
जोसा वेबसाइट पर जारी किए गए काउंसलिंग शेड्युल के अनुसार विद्यार्थी 15 जून से रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि 25 जून तक रखी गई है। इसी दौरान 19 व 24 जून को प्रथम एवं द्वितीय मॉक सीट अलोकेशन जारी किया जाएगा। 27 जून को प्रथम चरण का सीट अलोकेशन होगा। सीट अलोकेशन के उपरान्त विद्यार्थियों को 28 जून से 2 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवाना होगा। 3 जुलाई को द्वितीय राउण्ड, 6 जुलाई को तृतीय, 9 जुलाई चौथे, 12 जुलाई को 5वें, 15 जुलाई को छठे तथा 18 जुलाई को अंतिम सातवें राउण्ड का सीट आवंटन किया जाएगा।
इस वर्ष आईआईटी-एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग सात राउण्ड में होगी, विद्यार्थियों को अपने कॉलेजों को प्राथमिकता के घटते हुए क्रम में भरने का एक ही अवसर मिलेगा, जिसको लॉक करने के उपरान्त उसमें बदलाव नहीं किया जा सकेगा। विद्यार्थी इस वर्ष 100 कॉलेजों के 600 से अधिक प्रोग्राम्स के लिए कॉलेज विकल्प भरेंगे। जोसा की वेबसाइट पर विद्यार्थी समस्त कॉलेजों की गत वर्षों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक को देखकर अपनी स्थिति का अनुमान लगा सकते हैं, यह ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंक हर वर्ष परिवर्तित होती रहती है। अतः विद्यार्थियों को अपने रूझान व ब्रांच लेने की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त कॉलेजेज की च्वाइस भरनी चाहिए।