प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन कल,रिपोर्टिंग 2 जुलाई तक
जोसा द्वारा देश के आईआईटी-एनआईटी सहित कुल 107 कॉलेजों की 43185 सीटों के लिए ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई जा रही है। इस ज्वाइंट काउंसलिंग की च्वाइस फिलिंग 25 जून सांय 5 बजे तक थी। उसके उपरान्त प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन गुरूवार 27 जून को सुबह 10 बजे जारी होगा। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन होगा, उन्हें 28 जून से 2 जुलाई के मध्य बनाए गए देश के 63 रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड आवंटन में आईआईटी कॉलेजों का आवंटन होगा, उन्हें 18 आईआईटी में बनाए गए रिपोर्टिंग सेंटर पर ही एवं जिन्हें एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई के कॉलेजों का आवंटन होगा, उन्हें निर्धारित 45 एनआईटी व अन्य रिपोर्टिंग सेंटर पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना आवश्यक है, अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउण्ड से बाहर हो जाएंगे। विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीट स्वीकार्य फीस की रसीद लेकर भी जाना होगा। यह सीट स्वीकार्य फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35 हजार, एससी-एसटी व शारीरिक विंकलांग विद्यार्थियों के लिए 15 हजार रुपए रखी गई है, जिसका भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ई-चालान, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्टिंग करते समय आवश्यक दस्तावेजों के साथ वेबसाइट पर दिए गए अण्डरटेकिंग फार्म को भी भरकर ले जाना होगा। इस अण्डरटेकिंग फार्म में विद्यार्थियों को फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प दिया गया है। यदि विद्यार्थी प्रथम राउण्ड में आवंटित सीट से संतुष्ट है और आगे के राउण्ड की काउंसलिंग में भाग नहीं लेना चाहता है तो फ्रीज विकल्प को चुन सकता है। साथ ही वह विद्यार्थी जो आगे की काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें फ्लॉट एवं स्लाइड का विकल्प चुनना होगा। फ्लॉट विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर च्वाइस फिलिंग के दौरान कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई किसी भी कॉलेज की ब्रांच में एवं स्लाइड विकल्प द्वारा विद्यार्थी को उसकी मिली हुई कॉलेज के ऊपर कॉलेज वरीयता सूची में भरी हुई उसी कॉलेज की ब्रांच में जाने का मौका मिलेगा। जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउण्ड में कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें किसी भी रिपोर्टिंग सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें आगे की काउंसलिंग राउण्ड का इंतजार करना होगा।