– द्वितीय मॉक सीट आवंटन आज
देश के कुल 107 कॉलेजों की 43185 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 23 आईआईटी की 12362 सीटें, 31 एनआईटी की 20437 सीटें, 25 ट्रिपलआईटी की 4617 सीटें एवं 28 जीएफटीआई की 5769 सीटें शामिल हैं। विद्यार्थी 25 जून सांय 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भर सकते हैं। ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट अलोकेशन आज सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा, पूर्व में जारी किए गए प्रथम मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 60 हजार 722 विद्यार्थियों ने 1 करोड़ 39 लाख 77 हजार 646 च्वाइसेस भरी थी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग सात राउण्ड में संपन्न होगी। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 107 कॉलेजों के 600 से ज्यादा प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का विकल्प उपलब्ध है, प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 27 जून को घोषित किया जाएगा। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जून से 2 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग सेंटर की सूची जोसा वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।