आईआईटी स्टूडेंट्स में कम्प्यूटर साइंस का क्रेज बरकरार

प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की पहली च्वाइस रही कम्प्यूटर साइंस

टॉप 9 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस की क्लोजिंग रैंक 908 रही

देश की 23 आईआईटी की कुल 11279 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग करवाई गई। काउंसलिंग के सातों राउण्ड समाप्त होने के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज बरकरार रहा। टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच ही रही। इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी ने कम्प्यूटर साइंस ब्रांच की क्लोजिंग रैंक अखिल भारतीय रैंक 908 रही, जिसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांच आईआईटी मुम्बई कम्प्यूटर साइंस रही। इसकी सभी सीटें अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 59 रैंक तक रहने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लेकर भर दी गई। वहीं दूसरे नम्बर पर आईआईटी दिल्ली रही, जिसमें टॉप 100 रैंक तक आने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। तीसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास में टॉप 200, आईआईटी कानपुर में 213, आईआईटी खडगपुर में 272 तथा आईआईटी रूडकी में 416, आईआईटी गुवाहाटी में 554, आईआईटी हैदराबाद में 777 एवं आईआईटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 908 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। इसके अलावा सभी 23 आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की स्थिति देखें तो इस ब्रांच में 5484 रैंक पर अंतिम प्रवेश मिल सका। यह प्रवेश आईआईटी जम्मू में लिया गया।
—-

गत वर्ष एआईआर 6687 से 5484 रही सीएस की क्लोजिंग रैंक

यदि आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की रैंक की तुलना गत वर्ष से करें तो सीएस का क्रेज बरकरार है। गत वर्ष आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच की क्लोजिंग रैंक एआईआर 62 रही थी, जो कि इस वर्ष 59 रैंक है। वहीं आईआईटी दिल्ली की क्लोजिंग रैंक 104 पर थी जो कि इस वर्ष एआईआर 100 रही। इसी तरह आईआईटी रूडकी की क्लोजिंग रैंक गत वर्ष 449 थी, जो कि इस वर्ष 416 रैंक रही। इसी तरह गत वर्ष सभी 23 आईआईटी की कम्प्यूटर साइंस की क्लोजिंग रैंक 6687 ऑल इंडिया रैंक पर थी जो कि इस वर्ष घटकर 5484 ऑल इंडिया रैंक रही ।

ये रहीं अन्य टॉप ब्रांच

कम्प्यूटर साइंस के साथ-साथ कोर विषय की ब्रांच की ओर भी विद्यार्थियों का रूझान बहुत अधिक रहा। आंकड़ों का विश्लेषण करें तो इलेक्ट्रीकल, मैथ्स एण्ड कम्प्यूटिंग, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन, मैकेनिकल, सिविल एवं इकोनोमिक्स ब्रांच विद्यार्थियों की प्राथमिकता में रही।

क्यों चुनते हैं सीएस

विद्यार्थियों द्वारा कम्प्यूटर साइंस ब्रांच का चयन करने का प्रमुख कारण सीएस के बढ़ते स्कोप के साथ-साथ बड़े पैकेज पर अच्छी कंपनियों में नौकरियों का मिल जाना है। साथ ही इस ब्रांच द्वारा विद्यार्थी भविष्य में आगे की पढ़ाई के लिए भी देश-विदेश में अच्छे विकल्पों को चुन लेते हैं। विदेशी श्रेष्ठ संस्थानों द्वारा भी सीएस के विद्यार्थियों को चयन में प्राथमिकता मिल जाती है। विद्यार्थी कम्पयूटर साइंस ब्रांच के साथ वेब डवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, डाटाबेस एनालिस्ट, बिजनस एनालिस्ट, सिस्टम डिजाइनर एवं नेटवर्किंग इंजीनियर आदि क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *