सीटों की संख्या आज जारी होगी
देश की जोसा काउंसलिंग के बाद एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित 84 कॉलेजों की खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य करवाई जाएगी, जिसमें 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी व 28 जीएफटीआई शामिल हैं। इन संस्थानों की जोसा काउंसलिंग में खाली रही सीटों की संख्या आज शाम 5 बजे सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को सीएसएबी काउंसलिंग के लिए 25 से 27 जुलाई के मध्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग करनी होगी।
रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी भरकर दसवीं एवं 12वीं की मार्कशीट, कैटेगिरी सर्टिफिकेट स्केन कर अपलोड करने के साथ-साथ अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भी देनी होगी। स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेशन फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 36500 एवं एसटी-एससी के लिए 16500 रखी गई है। वे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित कॉलेज की सीट को सुरक्षित रख स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भी भाग लेना चाहते हैं, उन्हें भी इस काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेशन फीस 36500 एवं कैटेगिरी अनुसार 16500 जमा करवानी होगी।
प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 28 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थी सीट सरेंडर कर आगे की काउंसलिंग में भाग ले भी सकता है और आवंटित सीट को छोड़ भी सकता है। विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान विभिन्न विकल्पों द्वारा काउंसलिंग छोड़कर फीस रिफण्ड करवाने का विकल्प भी दिया जाएगा। विद्यार्थियों को इस काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन पर आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात विद्यार्थी 29 से 31 जुलाई के मध्य ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 1 अगस्त को होगा, विद्यार्थियों को द्वितीय राउण्ड के सीट आवंटन के पश्चात ही आवंटित कॉलेजों में 2 से 5 अगस्त के मध्य फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा।