फाइनल प्रवेश की रिपोटिंग प्रक्रिया कल 1 दिसंबर तक
देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 7445 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के अंतिम राउण्ड का सीट आवंटन के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी अपने आवंटित कॉलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर रहे है। विधार्थियो के पास रिपोर्टिंग का समय कल शांम 5 बजे तक है। ,दिए गए समय में रिपोर्ट नहीं करने पर विद्यार्थियों की आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। एनआईटी समेत ज्यादातर कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई सत्र 1 से 7 दिसंबर के मध्य प्रारंभ होने जा रहे है।
विद्यार्थियों को आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी है क्योकि प्रत्येक कॉलेज की अपनी अपनी प्रवेश प्रक्रिया है जिसके लिए एडमिशन लिंक भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए है।
जिन विद्यार्थियों को किसी भी कॉलेज का आवंटन नहीं हुआ है उन्हें 2000 रूपए शुल्क काटकर शेष फीस वापिस लौटा दी जाएगी। यदि विद्यार्थी द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन में सीट छोड़कर रिपोर्ट नहीं करता है तो उसे किसी भी फीस का रिर्फड नहीं दिया जाएगा। फीस रिफंड हेतु विद्यार्थियों को समयानुसार सीएसएबी एवं जोसा वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।