एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग,आज से रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग शुरू

कुल 7464 खाली सीटों के लिए होगी काउंसलिंग

जोसा काउंसलिंग के बाद 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग 25 जुलाई से 5 अगस्त के मध्य होगी। सीएसएबी वेबसाइट पर जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार एनआईटी की 3334, ट्रिपलआईटी की 1466 एवं जीएफटीआई की 2664 सीटों समेत कुल 7464 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग करवाई जा रही है। इन खाली रही सीटों में जेण्डर न्यूट्रल पूल से 6677 एवं फीमेल पूल से 787 सीटें शामिल हैं।

आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी भरकर 10वीं व 12वीं की मार्कशीट कैटेगिरी सर्टिफिकेट स्केन कर अपलोड कर अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भी देनी होगी। विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी स्टेट आॅफ इलेजिब्लिटी, कैटेगिरी, जेंडर जैसी जानकारियों को भी अपडेट कर सकते हैं। स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग के लिए पार्टिसिपेशन फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 36500 एवं एससी-एसटी के लिए 16500 रखी गई है। वे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में अपनी आवंटित काॅलेज की सीट को सुरक्षित रख स्पेशल राउण्ड में भाग लेना चाहते हैं उन्हें भी स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग फीस 36500 एवं कैटेगिरी अनुसार 16500 जमा करवाने होंगे। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के दौरान या तो रिपोर्टिंग कर सीट विड्राअल करवा ली या फिर सीट मिलने पर असेप्टेंस फीस जमा कर रिपोर्ट ही नहीं किया, उन्हें कोई भी पार्टिसिपेशन फीस जमा नहीं करवानी है। ऐसे विद्यार्थियों को केवल काउंसलिंग प्रोसेसिंग फीस 1500 रूपए का भुगतान करना होगा। सभी विद्यार्थियों को काउंसलिंग फीस का भुगतान एसबीआई-एमओपीएस के माध्यम से करना होगा।

स्पेशल राउण्ड च्वाइस फिलिंग में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा काॅलेजज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की संभावना है। साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी काॅलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर काॅलेज सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित काॅलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी। विद्यार्थियों को स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन पर आवंटित काॅलेजों में रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात विद्यार्थी 29 से 31 जुलाई के मध्य सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर आॅनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *