7464 खाली सीटों के 410 प्रोग्रामों के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कल तक
देश की 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की 7464 खाली सीटों के लिए सीएसएबी काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग शुरू हो चुके हैं। इन 7464 खाली सीटों के 410 प्रोग्राम्स के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउण्ड की यह काउंसलिंग 25 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। खाली सीटों में एनआईटी की कुल 3334 में जेंडर न्यूट्रल पूल की 2681, फीमेल पूल से 653 सीटें, ट्रिपलआईटी की 1466 खाली सीटें में 1398 जेंडर न्यूट्रल पूल से एवं 68 सीटें फीमेल पूल से एवं जीएफटीआई की 2664 सीटों में जेंडर न्यूट्रल पूल की 2598 एवं फीमेल पूल से 66 सीटें शामिल हैं। इस प्रकार कुल जेण्डर न्यूट्रल पूल से 6677 एवं फीमेल पूल से 787 सीटें हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ-साथ बैंक अकाउंट डिटेल भी देनी होगी। विद्यार्थी ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग के दौरान 31 एनआईटी के 246 प्रोग्राम, 25 ट्रिपलआईटी के 60 प्रोग्राम एवं 28 जीएफटीआई के 104 प्रोग्रामों की च्वाइसेज को भर सकते हैं। इस प्रकार प्रत्येक विद्यार्थी के सामने ऑनलाइन च्वाइस भरने के लिए 84 कॉलेजों की 410 प्रोग्रामों की च्वाइसेज उपलब्ध रहेगी।
विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार ज्यादा से ज्यादा कॉलेजज च्वाइसेज को भरें, क्योंकि वेबसाइट पर जारी सीट मैट्रिक्स अनुमानित है, इससे अधिक सीटों के भी खाली रहने की संभावना है। साथ ही विद्यार्थी जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ था, यदि वो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं और उन्हें अपनी मिली हुई सीट से बेहतर कॉलेज कॉलेज का विकल्प ही भरना चाहिए। क्योंकि उन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में कोई सीट ना मिलने पर उनकी जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही पुनः आवंटित कर दी जाएगी। प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 28 जुलाई को जारी किया जाएगा। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी अर्थात विद्यार्थी 29 से 31 जुलाई के मध्य सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं।