ऑनलाइन रिपोर्टिंग 31 जुलाई तक
देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 84 कॉलेजों की 7464 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउण्ड में किसी भी कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है, उन्हें 29 से 31 जुलाई के मध्य सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना होगा। यह सीट असेप्टेंस फीस सामान्य व ओबीसी के लिए 35000 एवं एससी व एसटी के लिए 15000 रूपए रखी गई है।
विद्यार्थी को प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात वेबसाइट पर दिए गए लॉगइन के माध्यम से अपनी आवंटित सीट के लिए पांच विकल्पों में से एक विकल्प को चुनना होगा। विद्यार्थी फ्रीज, फ्लॉट एवं स्लाइड के विकल्प को चुनकर आगे की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। साथ ही विद्यार्थी सीट सरेंडर कर आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जा भी सकता है और आवंटित सीट को छोड़ भी सकता है। यदि विद्यार्थी को किसी कॉलेज सीट का आवंटन नहीं होता है और वह आगे की काउंसलिंग में न जाकर सीट छोड़ना चाहता है तो विद्यार्थी विड्रा के विकल्प को चुन सकता है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान असेप्टेंस फीस जमा करवाकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद अपनी आवंटित सीट का कनफर्मेशन ऑनलाइन ही करना होगा। द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 1 अगस्त को जारी किया जाएगा।
वे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के दौरान सीट आवंटित होने पर सीट असेप्टेंस फीस जमा कर दी थी, उन्हें स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में सीट आवंटन होने पर सीट असेप्टेंस फीस जमा नहीं करवानी होगी। साथ ही इन्हें स्पेशल राउण्ड में यदि इन्हे किसी भी सीट का आवंटन नहीं होने पर जोसा काउंसलिंग में आवंटित कॉलेज सीट ही इन्हे पुनः आवंटित कर दी गई है ।