एनआईटी-ट्रिपलआईटी सीएसएबी काउंसलिंग,द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन कल 

प्रथम राउण्ड में 11लाख 46061 रैंक  के विद्यार्थी को मिली एनआईटी

कोटा. देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 7464 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन के पश्चात जिन विद्यार्थियों को कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है उन्हें आज बुधवार, 31 जुलाई शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। इन विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेप्टेंस फीस जमा कर आगे की राउण्ड की काउंसलिंग में जाने के लिए फ्रीज, फ्लॉट, स्लाइड एवं सरेंडर का विकल्प चुनना है। सीएसएबी द्वारा सीट आवंटित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का वैरीफिकेशन कर सीट आवंटन का कन्फर्मेशन ऑनलाइन ही दिया जा रहा है। विद्यार्थी अपने कैंडिडेट लॉगइन में आवंटित सीट के कन्फर्मेशन की पुष्टि कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन में त्रुटि पाए जाने पर सीएसईबी द्वारा विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों को पुनः एवं सही अपलोड करने के लिए बुधवार शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जाएगी। द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन 1 अगस्त को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।

 सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के प्रथम राउण्ड सीट आवंटन में 11 लाख 46061 रैंक के विद्यार्थी को जेंडर न्यूट्रल पूल से एनआईटी का आवंटन हुआ है, जिसे एनआईटी अगरतला में होमस्टेट कोटे से इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड इंस्ट्रूमेंटेशन ब्रांच का आवंटन हुआ, वहीं फीमेल पूल से एनआईटी की क्लोजिंग रैंक 11 लाख 39127 रही। साथ ही ट्रिपलआईटी की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 3 लाख 23 हजार 861 एवं फीमेल पूल से 3 लाख 57022 रही। जीएफटीआई की क्लोजिंग रैंक जेंडर न्यूट्रल पूल से 7 लाख 32883 एवं फीमेल पूल से 7 लाख 16474 रैंक रही। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थी विभिन्न विकल्पों द्वारा अपनी आवंटित सीट को छोड़कर विड्रा करवा सकता है। सीएसएबी द्वारा नियमानुसार निर्धारित शुल्क काटकर बाकी फीस लौटा दी जाएगी।

2 Attachments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *