रिपोर्टिंग 5 अगस्त तक
देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के काॅलेजों की 7464 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है। द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात अब विद्यार्थियों को सीधे ही आवंटित काॅलेजों में शेष काॅलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 5 अगस्त को शाम 5 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है। रिपोर्ट नहीं करने पर विद्यार्थियों का आवंटित काॅलेज में प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।
विद्यार्थियों को आवंटित काॅलेजों में प्रवेश के लिए शेष काॅलेज फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों की समस्त जानकारी आवंटित काॅलेजों की वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी। विद्यार्थियों की सीएसएबी काउंसिलंग के दौरान जमा कराई गई पार्टिसिपेशन फीस एवं सीट असेप्टेंस फीस, काॅलेज की फीस में समायोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को आवंटित काॅलेजों में फाइनल प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में प्रोविजनल सीट अलाॅटमेंट लैटर, कक्षा 10 एवं 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, जेईई मेन का एडमिट एवं स्कोर कार्ड आदि दस्तावेजों को साथ में ले जाना होगा। जिन अभिभावकों की वार्षिक आय एक लाख रूपए से कम है एवं एससी-एसटी कैटेगिरी के विद्यार्थियों के एनआईटी में ट्यूशन फीस में पूर्णतया छूट दी जाती है। इसके साथ ही जिन अभिभावकों की वार्षिक आय एक से पांच लाख के मध्य है, उन्हें ट्यूशन फीस में दो-तिहाई की छूट मिलती है। ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें सीएसएबी काउंसलिंग में किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, उन्हें 1500 रूपए काटकर शेष फीस वापिस लौटा दी जाएगी। यदि विद्यार्थी द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन में सीट छोड़कर रिपोर्ट नहीं करता है तो उसे किसी भी फीस का रिर्फड नहीं दिया जाएगा।