अब 14 मई शाम 5 बजे तक कर सकेंगे आवेदन
27 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आईआईटी रूडकी द्वारा ओडिशा के विद्यार्थियों को राहत दी गई है। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड का आयोजन कर रही आईआईटी रूडकी द्वारा इस संदर्भ में जारी किए गए पब्लिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाते हुए 14 मई शाम 5 बजे तक कर दी गई है। ये विद्यार्थी 15 मई शाम 5 बजे तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। विद्यार्थी 20 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उनके रेस्पोंस एवं प्रश्नपत्र 29 मई से 1 जून के मध्य ई-मेल द्वारा प्राप्त होंगे। जेईई-एडवांस्ड की ऑफिशियन आंसर की 4 जून को घोषित कर दी जाएगी, विद्यार्थी 5 जून तक आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। 14 जून को जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी किया जाएगा।
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का आवेदन 14 मई तक केवल वे ही विद्यार्थी कर सकेंगे, जिन्होंने जेईई-मेन में ऑनलाइन आवेदन के दौरान स्टेट ऑफ इलेजिब्लिटी ओडिशा भरा है अर्थात जिन विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा ओडिशा स्टेट से दी है।