देर रात तक फाइनल आंसर की जारी नहीं
कोचिंग सिटी कोटा के लिए शुक्रवार का दिन बड़ा दिन होगा। इस दिन देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी होने जा रहा है। आईआईटी रूडकी द्वारा 27 मई को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 155 परीक्षा शहरों में आयोजित करवाई गई।
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम एवं कटऑफ 14 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जारी किए गए परिणाम में विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगिरी रैंक भी जारी की जाएगी। पूर्व में जारी की गई आंसर की के लिए विद्यार्थियों के फीडबैक भी ले लिए गए हैं, परन्तु वेबसाइट पर जारी की गई सूचना के अनुसार फाइनल आंसर की देर रात तक जारी नहीं की गई है।
जारी किए गए परिणामों में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 11279 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। यू ंतो जेईई-एडवांस्ड इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित की जा चुकी है, जो कि सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत औसतन 35 प्रतिशत तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं 31.5 प्रतिशत है। वहीं एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत है। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 372 अंकों की हुई थी, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 186-186 अंकों के थे।
विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड रिजल्ट के उपरान्त उत्सुकता से आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग के शेड्युल का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं, हालांकि अभी तक इस संबंध में वेबसाइट पर कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। ऐसे में एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट आने के 2 से 3 दिन बाद काउंसलिंग शुरू होने की संभावना है।