पेपर से पहले विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक जांच होगी
कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड जो कि इस वर्ष 27 मई को ऑनलाइन देश के 155 परीक्षा शहरों एवं विदेश के छह परीक्षा शहरों पर सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 होने जा रही है। राजस्थान में यह परीक्षा सात परीक्षा शहरों में होगी, जिसमें कोटा शामिल नहीं है।
इस परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं।विद्यार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए जेईई एडवान्स्ड वेबसाईट ूूण्रममंकअण्ंबण्पद पर दिये गये लिंक पर जाकर अपना जेईई एडवान्स्ड रजिस्ट्रेशन नं., जन्म दिनांक, रजिस्टर्ड मोबाईल नं. व ईमेल आईडी डालकर लोगईन करना होगा। प्रवेश पत्र में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार विद्यार्थी को प्रवेश पत्र के साथ कोई भी एक फोटो आईडी (आधार कार्ड, स्कूल, कॉलेज आइईडी, ड्राईविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट, पेनकार्ड) साथ में ले जाना होगा। विद्यार्थियों को सुबह 7ः30 से पहले रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है, जहाँ उनकी जाँच के बाद परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जायेगा। विद्यार्थियों का परीक्षा केन्द्र पर पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों से पहले बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन एवं जांच के उपरान्त विद्यार्थियों को प्रथम पेपर के लिए 7ः45 एवं द्वितीय पेपर के लिए 12ः45 तक सीट आवंटित कर दी जायेगी। विद्यार्थियों के आवंटित सीट पर लगे कम्प्यूटर सिस्टम पर उनकी फोटो, नाम एवं जेईई एडवान्स्ड रोल नं. पहले से ही डिस्प्ले मिलेंगे। विद्यार्थी ऑनलाईन परीक्षा के लिए दिये गये कम्प्यूटर पर जेईई एडवान्स्ड रोल नं. और जन्मदिनांक को पासवर्ड के रूप में डालकर लोगईन कर सकेगा एवं परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले ही दिये गये निर्देशों को पढ़ सकेगा। विद्यार्थियों को दोनों पेपरों में परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। विद्यार्थियों को सिम्पल घड़ी पहनने की अनुमति दी गई है। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गेजेट लाने की अनुमति नहीं दी गई है। साथ ही विद्यार्थियों को हेयरपिन, ब्रेसलेट, ईयर रिंग, पैंडल या अन्य किसी भी तरह के आभूषण, ताबीज, पूरे आस्तीन और बड़ी बटन के कपड़े आदि पहनकर नहीं आने एवं चप्पल या सेण्डिल में ही आने की सलाह दी गई है।
विद्यार्थी परीक्षा के दौरान ही विभिन्न रंगों के माध्यम से अपने द्वारा हल किये गये प्रश्नों के उत्तरों में अंतर अंकित कर सकता है जिससे उसे परीक्षा देने में काफी सुविधा रहेगी। विद्यार्थियों को रफ वर्क करने के लिए स्क्रिम्बल पेड दिये जायेंगे जो विद्यार्थियों को पुनः पर्यवेक्षक को लौटाने की आवश्यकता नहीं होगी, विद्यार्थी इसे अपने साथ ला सकते हैं। जबकि गत वर्ष तक विद्यार्थियों को ये रफ पेड परीक्षा समाप्त होने के उपरान्त पर्यवेक्षक को लौटाने पड़ते थे। विद्यार्थियों को डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड को परीक्षा केन्द्र पर देना होगा जहाँ उन्हें पेपर-1 के दौरान उनकी पुष्टि कर वास्तविक प्रवेश पत्र दिया जायेगा। जिसे विद्यार्थी को कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया तक अपने पास संभालकर रखना होगा।