जेईई-एडवांस्ड-परीक्षा सामग्री के लिए मिली स्वीकृति

पूर्व में स्पष्ट निर्देश नहीं होने से असमंजस में रहे विद्यार्थी

पेन, पेंसिल, रबर, शॉपर्नर ले जाने की अनुमति दी

 

परीक्षा में विद्यार्थियों को पेपर-1 के लिए 7.30 बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दे दी गई। जहां बायोमैट्रिक जांच के उपरान्त विद्यार्थियों को उनकी सीट आवंटित की गई। विद्यार्थियों ने आवंटित सीट पर लगे कम्प्यूटर स्क्रीन पर आवश्यक जानकारियां डालकर लॉगइन कर 20 मिनट पूर्व दिशा निर्देशों को भलीभांति पढ़ा। विद्यार्थियों को दिशा निर्देश प्रिंटेड रूप में भी मिले। परीक्षा केन्द्र पर विद्यार्थियों को परीक्षा सामग्री जैसे पेन, पेंसिल, रबर, शॉपर्नर ले जाने की अनुमति दी गई, परन्तु जेईई-एडवांस्ड आईआईटी रूडकी द्वारा परीक्षा सामग्री के संबंध में प्रवेश पत्र पर कोई दिशा निर्देश जारी नहीं होने से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति रही, केवल इस संबंध में इनर्फोमेशन बुलेटिन में ही जानकारी दी गई थी। जबकि गत वर्ष आईआईटी मद्रास द्वारा इस संबंध में अलग से एडवाइजरी भी जारी की गई थी। जिसके अनुसार विद्यार्थियों को परीक्षा हाल में रफ कार्य हेतु पेन दिया गया था। परीक्षा हाल में विद्यार्थियों को रफ वर्क हेतु 30 पेज का स्क्रम्बल पेड दिया गया, जिस पर विद्यार्थियों को जेईई-एडवांस्ड रोल नम्बर, स्वयं का नाम एवं हस्ताक्षर करने थे। साथ ही इस पेड पर उपयोग संबंधित सभी दिशा निर्देश भी दिए गए, जिसके अनुसार परीक्षा समाप्त होने पर पर्यवेक्षक को न लौटाकर अपने साथ विद्यार्थी ले जा सकता है।

विद्यार्थियों को उनके रिकॉर्डेड रेस्पोंस एवं प्रश्न पत्र 29 मई से 1 जून के मध्य भेज दिए जाएंगे। जेईई-एडवांस्ड की ऑफिशियल आंसर की 4 जून को घोषित की जाएगी एवं परिणाम 14 जून को जारी किए जाएंगे। आईआईटी एनआईटी की प्रवेश प्रक्रिया के लिए जोसा काउंसलिंग 20 जून से प्रारंभ होना संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *