कोटा में परीक्षा केन्द्र नहीं : विद्यार्थी फिर हजारों किमी की दूर जाने को मजबूर
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड जो कि इस वर्ष 27 मई को देश के 155 एवं विदेश में 6 परीक्षा शहरों में प्रातः 9 से 12 और 2 से 5 होने जा रही है। राजस्थान में यह परीक्षा अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, उदयपुर में होगी। इस वर्ष भी कोटा को जेईई एडवान्स्ड परीक्षा सेन्टर ना मिलने के कारण विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में हजारों किमी दूर जाकर जेईई एडवान्स्ड परीक्षा देनी होगी। जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र 20 मई को सुबह 10 बजे जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थी जेईई एडवान्स्ड वेबसाईट ूूण्रममंकअण्ंबण्पद पर दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र के साथ विद्यार्थियों को एक फोटो आइडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेनकार्ड आदि लेकर जाने होंगे। विद्यार्थियों को रफ वर्क करने के लिए स्क्रिम्बल पेड दिये जायेंगे जो उन्हें दोनों परिक्षायें सम्पन्न होने के बाद परिक्षक को जमा कराने होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह की इलेक्ट्रोनिक व डिजिटल गेजेट लाने की अनुमति नहीं दी गई है। जारी किए जाने वाले प्रवेश पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर विद्यार्थी संबंधित जोनल आईआईटी चेयरमैन से संपर्क कर सकता है।
यदि दो या अधिक विद्यार्थियों के जेईई-एडवांस्ड पेपर-1 एवं पेपर-2 के कुल प्राप्तांक समान आते हैं तो आल इंडिया रैंक बनाने के लिए सर्वप्रथम दोनों विद्यार्थियों के मैथेमेटिक्स के अधिक स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें भी स्थिति समान होने पर फिजिक्स के अधिक स्कोर को लिया जाएगा, यदि इस स्थिति में भी दोनों के समान अंक रहते हैं तो दोनों को एक समान रैंक जारी कर दी जाएगी। ओबीसी एवं इडब्ल्यूएस के जिन विद्यार्थियों ने आवेदन के दौरान सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण 5 जून तक की अण्डरटेकिंग दी है, वे सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।