जेईई एडवांस्ड 2017 Exam में आईआईटी की कितनी सीटों पर रहा कितना Competition
वर्ष 2017 में आईआईटी की कुल 10,988 सीटों क़े लिए 1,72,024 विद्याथी हुए थे शामिल
देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड जो की गत वर्ष 21 मई सम्पन्न हुई थी।गत वर्ष लगभग 1,72,024 विद्याथियो ने जेईई एडवांस्ड के लिए registration करवाया था। जिसमे 1,59,540 विद्यार्थियों परीक्षा में बैठे थे। गत वर्ष 23 आईआईटी में कुल 10,988 सीटे थी जबकि जेईई एडवांस्ड द्वारा 50,455 विद्याथियो को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए योग्य घोषित किया। गौरतलब यह है की अगर हम आकड़ो पर निगाह डाले तो आईआईटी की सामान्य श्रेणी की 5,553 सीटों के लिए लगभग 23,390 विद्याथी,ओबीसी श्रेणी की 2,959 सीटों के लिए लगभग 9,043 विद्याथी,एससी की 1,644 सीटों के लिए लगभग 13,312 विद्याथी एवं एसटी की 832 सीटों के लिए 4,710 विद्याथी काउंसलिंग के लिए Qualifie किये गए थे।
कुछ आकड़ो के अनुसार last year आईआईटी की सामान्य श्रेणी की एक सीट के लिए मागभग 12 विधार्थियो में,ओबीसी श्रेणी की एक सीट के लिए मागभग 21 विधार्थियो मे,एससी श्रेणी की एक सीट के लिए मागभग 16 विधार्थियो मे,एसटी श्रेणी की एक सीट के लिए मागभग 13 विधार्थियो मे Competition देखने को मिला।
हालाकि यह आंकड़ा केवल कुल सीटो के मुताबिक है जिसमे आईआईटी की सारी lower branches शामिल है,लेकिन आईआईटी की सभी कोर branches के लिए आज भी हज़ारो की संख्या में students में compilation होता हैl