विद्यार्थियों के फीडबैक 5 जून तक
देश की आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई एडवांस की आंसर की मंगलवार 4 जून को जेईई एडवांस की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे जारी होगी। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर दिए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर जारी की गयी आंसर की के लिए अपना फीडबैक एवं कमेन्ट दे सकेंगे। फीडबैक देने की अंतिम तिथि 5 जून को शाम 5 बजे तक है। इससे पूर्व स्टूडेंट्स के ऑनलाइन प्रश्न पेपर उनके रिकॉर्डेड रेस्पॉन्स के साथ कैंडिडेट पोर्टल पर उपलब्ध करा दिए गए हैं एवं विद्यार्थियों को उनका प्रश्न पत्र ईमेल द्वारा भी भेजा जा चुका है। जेईई एडवांस का रिजल्ट 14 जून को जारी होगा।
विद्यार्थी वेबसाइट पर दिए गए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर अपने सही एवं नए दस्तावेजों को भी अपलोड कर सकता है। ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के वे विद्यार्थी जिन्होंने आवेदन के दौरान निर्धारित प्रमाणपत्र प्रारूप उपलब्ध ना होने के कारण 5 जून तक के समयावधि के लिए अण्डरटेकिंग दी थी,वे सभी अपने कैटेगिरी दस्तावेजों को अवश्य अपलोड करे अन्यथा उन्हें इस सम्बन्धित केटेगरी में नहीं गिना जायेगा। साथ ही विद्यार्थियों को कॉलेज-सीट का आवंटन उनकी ऑल इंडिया रैंक के साथ साथ केटेगरी रैंक पर किया जाता है।