देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस की वेबसाइट गुरूवार को लाॅंच कर दी गई। इसके साथ ही प्रारंभिक जानकारियां भी जारी कर दी गई। इस वर्ष जेईई-एडवांस परीक्षा 20 मई को 2 पारियों में सुबह 9 से 12 तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक आॅनलाइन मोड पर आयोजित करवाई जाएगी। ध्यान देने योग्य बात यह है कि पहली बार जेईई-एडवांस परीक्षा पूर्णतः आॅनलाइन करवाई जा रही है। गत वर्ष तक यह परीक्षा सिर्फ आॅफलाइन ही हुआ करती थी। जेईई-एडवांस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की लगभग 10800 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। इस साल यह परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा करवाई जा रही है।
जेईई-एडवांस की वेबसाइट पर जारी की गई प्रारंभिक जानकारियों के अनुसार यह स्पष्ट हो चुका है कि परीक्षा एक ही दिन में दो पारियों में ली जाएगी। ऐसे में एक विद्यार्थी को तीन-तीन घंटे की दो पारियों में छह घंटे कम्प्यूटर पर परीक्षा देनी होगी। सामान्यतः आॅनलाइन परीक्षाएं जैसे की जेईई-मेन, बिट्स पिलानी जैसी प्रमुख परीक्षाएं भी तीन-तीन घंटे की पारी में कई दिनों तक ली जाती हैं।
जेईई-एडवांस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी के अलावा श्रेष्ठ संस्थान आईआईएसईआर मोहाली, कोलकाता, पुणे, भोपाल व तिरूवनंतपुरम के साथ-साथ आईआईएसटी त्रिवेन्द्रम, आईआईएससी बैंगलुरू, राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आॅफ पेट्रोलियम साइंस, आईआईपी विशाखापट्टनम में भी प्रवेश मिलता है।