ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए भी आवेदन कल तक ही, प्रवेश पत्र 20 मार्च को होंगे जारी
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के अप्रेल की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई है। जिसके अनुसार जेईई मेन अप्रैल परीक्षा पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए 8, 9, 10, 12 अप्रैल को एवं पेपर 2 बी आर्क के लिए 7 अप्रैल को आयोजित होगी। विद्यार्थियों के जेईई मेन आवेदन में हुई गलतियों में सुधार एवं ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए आवदेन का शुक्रवार को अंतिम अवसर होगा। करेक्शन के दौरान विद्यार्थी परीक्षा केन्द्रों में बदलाव के अतिरिक्त अन्य प्रविष्ठियों में सुधार कर सकता है। विद्यार्थी स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, इन दोनों सूचनाओं में से किसी एक में ही गलती होने पर बदलाव कर सकता है। करेक्शन की सुविधा केवल एक बार ही दी गई है। विद्यार्थी अपने आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर कन्फर्मेशन पेज का प्रिंटआउट निकालकर सुधार की पुष्टि कर सकता है।
विद्यार्थी रूचि अनुसार पूर्व में आवेदन के दौरान चुनी गई बीई-बीटेक अथवा बीआर्क परीक्षा में बदलाव कर बीई-बीटैक एवं बीआर्क दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकता है। विद्यार्थी स्वयं की परीक्षा तिथि एवं समय 20 मार्च को जारी किए जाने वाले प्रवेश पत्र में देख सकेगा। इसके साथ ही जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक एवं एडवांस देने की पात्रता 30 अप्रैल को घोषित होगी।
विद्यार्थी ईडब्ल्यूएस आरक्षण के आवेदन के लिए कैटेगिरी का उल्लेख कर सकता है। हालांकि, इस दौरान विद्यार्थी को इस कैटेगिरी से संबंधित कोई सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यार्थी अपनी कैटेगिरी से जुड़ी सभी जानकारियां की पुष्टि कर ही इस कैटेगिरी के लिए आवेदन करे, क्योंकि विद्यार्थी की कैटेगरी के अनुसार ही जेईई-मेन एनटीए स्कोर के आधार पर उसकी एडवांस्ड देने की पात्रता, जेईई मेन एवं एडवांस्ड की ऑल इंडिया रैंक के साथ कैटेगरी रैंक जारी की जाएगी। इन दोनों रैंकों के अनुसार ही विद्यार्थी को आईआईटी एवं एनआईटी में प्रवेश दिया जाएगा।