जेईई मेन आॅनलाइन आवेदन प्रारंभ

देश के 264 शहरों में होगी परीक्षा

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसमें हर वर्ष लगभग 12 लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं। इस परीक्षा की आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से प्रारंभ हो चुकी है। इस वर्ष यह परीक्षा एनटीए द्वारा दो बार जनवरी और अप्रैल के माह में पूर्णतः कंप्यूटर बेस्ड कराई जा रही है। जनवरी माह में यह परीक्षा 6 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य देश के 264 शहरों में संपन्न होगी। साथ ही विदेशों के 9 शहरों में भी इस परीक्षा के परीक्षा केंद्र होंगे। राजस्थान में यह परीक्षा 11 शहरों में होगी। जिनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर, श्रीगंगानगर, उदयपुर शामिल हैं। साथ ही विदेशों में यह परीक्षा बेहरान, काॅलम्बो, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाध, शारजाह, सिंगापुर शहरों में भी कराई जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक रखी गई है।

विद्यार्थियों को जेईई मेन आॅनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम अपना नाम, जन्मतिथि, आधारा नंबर, स्टेट काॅड आॅफ इलेजिब्लिटी व जेंडर भरकर ूूूण्रममउंपदण्दपबण्पद पर लाॅग-इन करना होगा। विद्यार्थियों द्वारा भरी गई इन जानकारियों को आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा। लाॅग-इन करने के पश्चात विद्यार्थी को अपनी समस्त जानकारी भरकर स्वयं का फोटो, हस्ताक्षर स्कैन कर अपलाॅड करने होंगे। इसके बाद विद्यार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान कर कन्र्फेमेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे। इस वर्ष जेईई मेन आॅनलाइन परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के छात्रों के लिए 500 रूपए, एससी-एसटी व सभी छात्राओं के लिए 250 रूपए रखा गया है। जो कि गत वर्ष का आधा है। विद्यार्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं। यह ई-चालन केवल एसबीआई बैंक का ही होगा। विद्यार्थी द्वारा लिए गए कन्र्फेमेशन पेज के प्रिंट आउट को एनटीए आॅफिस भेजने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी इस कन्र्फेमेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें।

विद्यार्थी आॅनलाइन आवेदन करते समय स्टेट काॅड आॅफ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं इम्प्रूमेंट देने वाले विद्यार्थी इस काॅलम में उस स्टेट को भरें जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिनकी नागरीकता भारतीय तो है परंतु उनकी 12वीं परीक्षा विदेशों से क्वालिफाई की है। इन विद्यार्थियों को इस काॅलम में अपने पासपोर्ट में दिए गए भारत के स्थाई पते के स्टेट का नाम भरना होगा। आॅनलाइन आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड को गोपनीय और अवश्य याद रखें। विद्यार्थी आॅनलाइन फाॅर्म फिलिंगे के द्वारा अपलोड किए जाने वाले फोटोग्राफ के नीचे अपना नाम व फोटो की डेट अवश्य लिखवाएं। विद्यार्थी अपने सिग्नेचर रनिंग हैंड में करके ही अपलोड करें। विद्यार्थी स्वयं का नाम, पैरेंट्स का नाम, जन्मतिथि, अपनी 10वीं-12वीं की अंकतालीका के अनुसार सही भरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *