आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक
देश की सबसे बड़ी इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसके माध्यम से देश की 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी एवं 28 जीएफटीआई की लगभग 30 हजार 814 सीटों के साथ-साथ 8 राज्यों के इंजीनियरिंग काॅलेज व कुछ अन्य प्रमुख इंजिनियरिंग संस्थानों में भी प्रवेश मिलता है। इसकी आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर तक रखी गई है। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह परीक्षा एनटीए द्वारा साल में दो बार जनवरी एवं अप्रैल माह में पूर्णतया कम्प्यूटर बेस्ड संपन्न होगी। जनवरी माह में यह परीक्षा 6 से 11 जनवरी के मध्य एवं अप्रैल में 3 से 9 अप्रैल के मध्य कराई जाएगी। गत वर्ष दोनों जेईई मेन परीक्षाओं में कुल 12 लाख 37 हजार 852 विद्यार्थियों ने आवेदन किया।
विद्यार्थी दोनों जेईई मेन परीक्षाओं में से एक परीक्षा भी दे सकता है व दोनों ही परीक्षाओं में भी बैठ सकता है। यदि विद्यार्थी दोनों परीक्षायें देता है तो दोनों परीक्षाओं के प्राप्त एनटीए स्कोर में से अधिकतम एनटीए स्कोर के आधार पर ही विद्यार्थी की जेईई मेन आॅल इंडिया रैंक एवं जेईई एडवांस्ड देने की पात्रता मानी जाएगी। साथ ही विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा 12वीं के साथ एक बार एवं 12वीं के उपरांत लगातार दो वर्षों तक दे सकता है एवं विद्यार्थी के पास एक वर्ष में दो बार जेईई मेन परीक्षा देने का विकल्प उपलब्ध है। इस प्रकार विद्यार्थी जेईई मेन परीक्षा छह बार दे सकता है।
आईआईटी व एनआईटी प्रवेष के लिए विद्यार्थियों को अपने-अपने बोर्ड में केटेगरी अनुसार टाॅप 20 पर्सेन्टाईल या फिर सामान्य व ओबीसी के विद्यार्थियों को औसतन 75 प्रतिशत एवं एससी,एसटी विद्यार्थियों को 65 प्रतिशत अंक लाने होंगे। जेईई मेन परीक्षा केन्द्रों को लेकर भी स्थिति पूर्णतया इन्फोर्मेशन बुलेटिन आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।