का प्रथम माॅक सीट आवंटन जारी
– 18 जून तक कुल 1 लाख 9 हजार 403 स्टूडेंट्स ने भरी च्वाॅइस
देश के कुल 100 काॅलेजों की 37952 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। विद्यार्थी 25 जून तक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन व काॅलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज भर सकते हैं। ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का प्रथम माॅक सीट अलोकेशन मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें कुल 1 लाख 9 हजार 403 स्टूडेंट्स की भरी गई 69 लाख 9 हजार 614 च्वाइसेस को शामिल किया गया है। इस वर्ष प्रथम बार स्टूडेंट्स को जेन्डर न्यूट्रल एवं फीमेल कोटे से सीट आवंटित की गई। सीट आवंटन में छात्राओं को कुल सुपरन्यूमीरेरी सीटें मिलाकर 14 प्रतिशत सीटों पर आवंटन किया गया है। जिसमें पीछे की रैंक वाली छात्राओं को भी शीर्ष आईआईटी में ब्रांचों का आवंटन हुआ है।
इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 100 काॅलेजों के 643 प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का विकल्प दिया गया है। विद्यार्थियों के कैटेगरी संबंधित दस्तावेज भी जोसा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। 27 जून को प्रथम राउण्ड सीट आवंटन जारी होगा। प्रथम सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जून से 2 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग सेंटर की सूची जोसा वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।