विद्यार्थी आसानी से पहुंच सकेंगे सेंटरों पर
इस वर्ष जनवरी व अप्रेल में पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जिसमें इस वर्ष 9 लाख 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। जनवरी माह में यह परीक्षा 8 जनवरी को बी/आर्क के लिए एवं 9-10-11-12 जनवरी को बीई एवं बीटेक के लिए दो शिफ्टों में 9.30 से 12.30 एवं दोपहर 2.30 से 5.30 के मध्य आयोजित होगी।
जेईई मेन एनटीए ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दिए परीक्षा केन्द्रो के सेंटर लोकेटर जारी कर दिए है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अब सेंटर लोकेटर विकल्प पर जाकर अपना परीक्षा सेंटर चुनकर इस लोकेटर के माध्यम से आसानी से सेंटर पर पहुंच सकते है। विद्यार्थी इस लोकेटर की सहायता से अपने सेंटर की वास्तविक स्थति को भी जान सकता है साथ ही अपने सेंटर की दूरी व सेंटर पर पहुंचने के समय का भी अनुमान लगा सकते है।
अब वीध्यार्थी इस लोकेटर के माध्यम से परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर अपने जाने का आसानी से प्लान कर सकते है । एनटीए द्वारा जेईई मेन विद्यार्थियों के लिए जारी की गयी एडवाइजरी को ईमेल द्वारा भी भेजा गया है ताकि विद्यार्थी उसका पुरे तरीके से अधययन कर ले और दिए हुए निर्देशों की पूर्ण पालना करे। जिसके अनुसार प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा निर्देशों में से पांच बातों पर ध्यान देने को कहा गया है। इसमें रिपोर्टिंग सेंटर का टाइम, प्रवेश द्वार बंद होने का समय, परीक्षा तिथि, परीक्षा का समय एवं शिफ्ट तथा परीक्षा का स्थान शमिल है।
विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से आवेदन के दौरान लगाए गए फोटोग्राफ के साथ-साथ एक और ओरिजनल आईडी प्रुफ जैसे की पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, राशन कार्ड में से किसी भी एक फोडो आईडी प्रुफ लाने के निर्देश दिए गए हैं।आईडी प्रुफ के तौर पर स्कूल, काॅलेज, यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग संस्थान की आईडी मान्य नहीं होगी और ना ही आईडी की छाया प्रति एवं मोबाइल रिकोर्डेड आईडी मान्य होगी। डायबिटिक विद्यार्थियों को फल, दवाई एवं ट्रांसपेरेन्ट पानी की बोतल ले जाने की अनुमति रहेगी।
जेईई मेन एनटीए द्वारा जारी किये सेंटर लोकेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन सेंटर पर पहुंचने में काफी सुविद्या होगी और विद्यार्थी अब इस विकल्प का उपयोग कर अपने सेंटर पर पहुंचने के समय के अनुरूप ही अपनी व्यवस्था कर सकता है। पहले कई बार विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्रो में एक ही नाम के कई स्कूल या कॉलेज होने से असमंजस होता था जोअब नहीं होगा और विद्यार्थी निर्धारित समय पर सेंटर पर पहुंच जायेगा। विद्यार्थी को जनवरी व अप्रेल दोनों जेईई-मेन एग्जाम में से अधिकतम प्राप्त अंकों पर निकाली गई 7 डेसीमल पर्सेन्टाइल के आधार पर आल इंडिया रैंक निर्धारित की जाएगी।