द्वितीय मॉक सीट आवंटन आज
देश के कुल 100 कॉलेजों की 37952 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें 23 आईआईटी की 11279 सीटों, 31 एनआईटी की 16800 सीटों, 23 ट्रिपलआईटी की 4023 सीटें एवं 23 जीएफटीआई की 4683 सीटों शामिल हैं। विद्यार्थी 25 जून सांय 5 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व कॉलेज ब्रांचेंज की च्वाइसेज कर सकते हैं। ज्वाइंस सीट काउंसलिंग का द्वितीय मॉक सीट अलोकेशन आज सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा, पूर्व में जारी किए गए प्रथम मॉक सीट अलोकेशन में कुल 1 लाख 9 हजार 403 विद्यार्थियों ने 69 लाख 9 हजार 614 च्वाइसेज भरी थी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग सात राउण्ड में संपन्न होगी। इस काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 100 कॉलेजों के 643 प्रोग्राम्स की च्वाइस को भरने का विकल्प उपलब्ध है, प्रथम राउण्ड का सीट आवंटन 27 जून को घोषित किया जाएगा। जोसा वेबसाइट पर काउंसलिंग से संबंधित सारे एफएक्यू जारी कर दिए गए हैं। प्रथम राउण्ड सीट आवंटन के पश्चात विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 जून से 2 जुलाई के मध्य रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। रिपोर्टिंग सेंटर की सूची जोसा वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है।
जोसा वेबसाइट पर कॉलेज आवंटन के पश्चात रिपोर्टिंग करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग सेंटर पर कक्षा 10वीं व 12वीं की अंकतालिका, तीन फोटो, प्रोवीजनल अलॉटमेंट लेटर, अंडरटेकिंग फॉर्म, सीट असेप्टेंस फीस की रसीद, एक फोटो आईडी, जेईई-मेन एवं एडवांस का प्रवेश पत्र, स्कोर कार्ड, मेडिकल सर्टिफिकेट व कैटेगिरी दस्तावेज साथ में ले जाने होंगे, इस वर्ष ओबीसी के विद्यार्थियों को अपना कैटेगिरी दस्तावेज एक अप्रेल 2018 के बाद बनवाकर ले जाना होगा। ओबीसी, एससी-एसटी संबंधित दस्तावेजों के प्रारूप भी जोसा वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।