जेईई-मेन आॅनलाइन 15 व 16 को
8 अप्रैल को हुए आॅफलाइन एग्जाम में 10 लाख 43 हजार 739 विद्यार्थी हुए शामिल
कोटा। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन, जिसके माध्यम से देश की 31 एनआईटी,20 ट्रिपल आईटी एवं 20 जीएफटीआई की लगभग 26 हजार सीटों पर प्रवेश मिलता है। 8 अप्रैल को हुई आॅफलाइन परीक्षा में 10 लाख 43 हजार 739 विद्यार्थी शामिल हुए। अब 15 व 16 अप्रैल को देश-विदेश के 258 शहरों में परीक्षा आॅनलाइन मोड में आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए राजस्थान के 10 शहरों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। जिनमें कोटा समेत अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर व उदयपुर शामिल हैं। जेईई-मेन आॅनलाइन परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को रफ कार्य के लिए राइटिंग पैड परीक्षा केन्द्र पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे।
जेईई-मेन आॅफलाइन परीक्षा में बैठे विद्यार्थी अपने अनुमानित प्राप्तांकों के अनुसार रैंकों का आंकलन करने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। मेन का स्कोर व आॅल इंडिया रैंक 30 अप्रैल को जारी होगी। इसके साथ ही जेईई मेन स्कोर के आधार पर जेईई एडवांस देने के लिए क्वालिफाई शीर्ष 2 लाख 24 हजार विद्यार्थियों की सूची भी जारी होगी। गत पांच वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर वर्ष जेईई-मेन स्कोर के आधार पर जेईई एडवांस देने के लिए जारी किए गए कट आॅफ माक्र्स कम होते जा रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में सामान्य श्रेणी के कट आॅफ में 32 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। इसका मुख्य कारण जेईई एडवांस के लिए क्वालिफाई होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी माना जा सकता है। विद्यार्थी जिनके जेईई-मेन परीक्षा में स्कोर काफी अच्छे नहीं आ रहे हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यक्ता नहीं है। इन विद्यार्थियों के लिए जेईई-मेन के अतिरिक्त कई अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों में आवेदन के विकल्प मौजूद हैं। जिनमें यूपीईएस, काॅमेडके, एनमेट मुम्बई व सिम्बोसिस पुणे आदि संस्थान शामिल है।
विद्यार्थी जिनके जेईई मेन स्कोर बहुत अच्छे नहीं बने हैं, ऐसे विद्यार्थी यदि काॅलेजों की काउंसलिंग प्रक्रिया में सावधानी पूर्वक भाग लें तो यह देखने में आया है कि काउंसलिंग में कई बार सीटें खाली होने पर कराए गए स्पेशल व स्पाॅट राउंड में भी काॅलेज ब्रांच मिलने की संभावना बन जाती है।
जेईई मेन की रैंक व स्कोर के आधार पर विद्यार्थी कई प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे दिल्ली काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, एनएसआईटी, पेक चंडीगढ, एलएनएमआईटी जयपुर, थापर पटियाला, निरमा अहमदाबाद, धीरूभाई अंबानी, ट्रिपल आईटी हैदराबाद, जेपी नोएडा, ट्रिपल आईटी दिल्ली, एलपीयू पंजाब आदि संस्थानों में भी प्रवेश ले सकते हैं। इन काॅलेजों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को अलग से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इनमें से कुछ काॅलेजों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।