जेईई-मेन पेपर-2 (बी-आर्क) का परिणाम घोषित 

आईआईटी-एनआईटी की काउंसलिंग 22 जून से संभव

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के पेपर-1 का परिणाम 29 अप्रेल को घोषित होने के बाद मंगलवार, 14 मई को बीआर्क परीक्षा का भी परिणाम घोषित कर दिया गया। जेईई-मेन बीआर्क परीक्षा द्वारा 9 एनआईटी एवं 7 जीएफटीआई की कुल 828 सीटों पर प्रवेश मिलता है, जिसमें 9 एनआईटी की 465 एवं 7 जीएफटीआई की 363 सीटें शामिल हैं। इस वर्ष जेईई-मेन बीआर्क परीक्षा जनवरी व अप्रेल माह में संपन्न हुई, जिसमें डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। जारी किए गए परिणाम में विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक जनवरी व अप्रेल में जेईई-मेन बीआर्क परीक्षाओं के कुल उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर जारी की गई है। एनटीए द्वारा बीआर्क की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है।
27 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र 20 मई को जारी किए जाएंगे। 14 जून को जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के उपरान्त आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवंज जीएफटीआई के कुल 97 तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 37952 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंटर काउंसलिंग 21 व 22 जून से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। जिसमें 23 आईआईटी की 11279, 31 एनआईटी की 17967, 23 ट्रिपलआईटी की 4023 एवं 23 जीएफटीआई की 4683 सीटें शामिल हैं। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 15 से 20 जुलाई तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *