जेईई-मेन व एनआईओएस बोर्ड परीक्षा तिथियां टकराने से असमंजस में आए विद्यार्थियों को राहत

एनटीए ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दिए परीक्षा केन्द्रो के सेंटर लोकेटर

7 से 12 अप्रैल के मध्य देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल देश के 273 शहरों तथा विदेश में 9 शहरों में होगी। जिसमें दस लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा के प्रवेश पत्र 20 मार्च को जारी कर दिए गए थे। प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही एनआईओएस बोर्ड के कुछ विद्यार्थी असमंजस में आ गए थे, इसका कारण जेईई-मेन परीक्षा के साथ 8 एवं 12 अप्रैल को बोर्ड का हिन्दी व अंग्रेजी का पेपर होना था। ऐसे विद्यार्थियों को जेईई-मेन एनटीए द्वारा उनकी परीक्षा की तिथियों को देखते हुए उपयुक्त तिथियां एवं समय आवंटित कर बड़ी राहत दी है। विद्यार्थियों ने परीक्षा से संबंधित अपनी परेशानियों को जेईई-मेन को ई-मेल एवं व्यक्तिरूप से उपस्थित होकर सूचित किया, इसके बाद जेईई-मेन द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा तिथियां एवं समय में बदलाव कर नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अब ये विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ जेईई-मेन की परीक्षा भी दे सकेंगे।
जेईई मेन एनटीए द्वारा अप्रैल परीक्षा के लिए सेंटर लोकेटर जारी कर दिए गए हैं। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा के दिन सेंटर पर पहुंचने में काफी सुविद्या होगी और विद्यार्थी अब इस विकल्प का उपयोग कर अपने सेंटर पर पहुंचने के समय के अनुरूप ही अपनी व्यवस्था कर सकता है। पहले कई बार विद्यार्थियों को  परीक्षा केन्द्रो में एक ही नाम के कई स्कूल या कॉलेज होने से असमंजस होता था जो अब नहीं होगा और विद्यार्थी निर्धारित समय पर सेंटर पर पहुंच जायेगा। जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा में परीक्षा का समय पूरा होते ही विद्यार्थियों को उनके प्रश्नों की समरी भी बता दी जाएगी,  जिसके अनुसार विद्यार्थियों को विषयवार फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स में कितने प्रश्न हल किए, कितने छोड़े, कितने प्रश्नों को रिव्यू के लिए चयन किया, इसका पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *