– नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
– केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने जारी की संभावित परीक्षा तिथियों की सूचना
.देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। अब इस क्षेत्र की दो सबसे बड़ी परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित करवाई जाएंगी। इसमें मेडिकल की नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी) तथा इंजीनियरिंग के लिए जेईई-मेन शामिल है। इसकी जानकारी शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि ये दोनों परीक्षाएं अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के स्थान पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाएंगी।
जारी की गई सूचना के अनुसार जेईई-मेन एवं नीट-यूजी एग्जाम वर्ष में दो बार आयोजित किए जाएंगे। विद्यार्थियों को दोनों परीक्षाओं में शामिल होना जरूरी नहीं होगा। विद्यार्थी एच्छिक रूप से दोनों में शामिल भी हो सकता है तथा एक ही परीक्षा दे सकता है। परीक्षाएं पूर्णतः ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। विद्यार्थियों के पास परीक्षा की तिथियों में से अपने अनुसार तिथि चुनने का विकल्प होगा। एनटीए विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रेक्टिस सेंटर्स स्थापित करेगा। जहां विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण केन्द्र स्कूल्स, इंजीनियरिंग कॉलेजों में संचालित किए जाएंगे। जिसकी सूचना एनटीए की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
जारी की गई संभावित परीक्षा तिथियों के अनुसार प्रथम जेईई-मेन परीक्षा के लिए 1 से 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे तथा ऑनलाइन परीक्षा 6 से 20 जनवरी के मध्य संपन्न होगी। परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
वहीं द्वितीय जेईई-मेन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फरवरी के द्वितीय सप्ताह में लिए जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा 7 से 21 अप्रेल के मध्य संपन्न होगी। इसका परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी होगा।
इसी तरह प्रथम नीट-यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 अक्टूबर तक लिए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा 3 से 17 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम मार्च के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा। वहीं द्वितीय नीट-यूजी के लिए ऑनलाइन आवेदन मार्च के द्वितीय सप्ताह में लिए जाएंगे। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा 12 से 26 मई के मध्य आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में जारी होगा।