जेईई-मेन 2020

नॉर्मलाइज पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर पर होगी जारी आल इंडिया रैंक

देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो वर्ष में दो बार 6 से 11 जनवरी एवं 3 से 9 अप्रेल के बीच में विभिन्न पारियों में संपन्न होगी, जनवरी जेईई‘-मेन के लिए 9 लाख 74 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जेईई-मेन वेबसाइट पर आल इंडिया रैंक बनाने का पैटर्न जारी कर दिया गया है। जनवरी जेईई-मेन परीक्षा का एनटीए स्कोर 31 जनवरी को घोषित होगा। साथ ही आल इंडिया रैंक 30 अप्रेल को घोषित की जाएगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तिथि, समय एवं शिफ्ट 6 दिसम्बर को जारी होने वाले प्रवेश पत्र में प्राप्त कर सकेंगे।

जेईई-मेन परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए विद्यार्थियों के जेईई-मेन एनटीए स्कोर को पर्सेन्टाइल के आधार पर नार्मलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। गत वर्ष 11 लाख 47 हजार 125 विद्यार्थियों ने जेईई-मेन जनवरी व अप्रेल परीक्षा में भाग लिया था। इस प्रकार एक पर्सेन्टाइल पर लगभग 11 हजार 400 बच्चे थे। जेईई-मेन परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल विभिन्न पारियों में अलग-अलग होने के कारण विद्यार्थियों की स्वयं की शिफ्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या एवं हर विद्यार्थी के रॉ स्कोर को पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर निकालने के लिए उपयोग में लाया जाएगा। विद्यार्थियों के रॉ स्कोर के आधार पर 7 डेसीमल तक पर्सेन्टाइल निकाली जाएगी। यह पर्सेन्टाइल फार्मूला विद्यार्थियों के कुल औसतन प्राप्तांकों के साथ-साथ मैथ्स, फिजिक्स एवं कैमेस्ट्री के प्राप्तांकों पर भी लागू होगा। यदि विद्यार्थी जनवरी व अप्रेल दोनों जेईई-मेन परीक्षा देता है तो उसके दोनों परीक्षाओं के अधिकतम अंक के आधार पर निकाली गई पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर के आधार पर ही आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। यदि दो विद्यार्थियों की जेईई-मेन एनटीए स्कोर के आधार पर निकाली गई पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर समान आता है तो सर्वप्रथम दोनों विद्यार्थियों के मैथेमेटिक्स पर निकाली गई पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर, उसके उपरान्त फिजिक्स पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर और फिर अंत में कैमेस्ट्री के पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर को आल इंडिया रैंक जारी करने का आधार माना जाएगा। जेईई-मेन ऑनलाइन परीक्षा के हर सेशन में यह पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर नियम लागू किया जाएगा और सभी सेशन में बैठने वाले विद्यार्थियों के पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर को मर्ज कर नार्मलाइज कर आल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। विद्यार्थियों की जेईई-मेन अधिकतम पर्सेन्टाइल एनटीए स्कोर के आधार पर ही जेईई-एडवांस्ड देने की पात्रता भी घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *