जेईई-मेन 2022,आवेदन का अंतिम मौका आज

– 8 लाख 70 हज़ार से अधिक स्टूडेंट्स रेजिस्टर्ड

– जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

दश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जोकि इस वर्ष दो बार अप्रैल एवं मई में संपन्न करवाई जा रही है, इस परीक्षा के पहले अटेम्प्ट के लिए 8 लाख 70 हज़ार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट की परीक्षा 21अप्रैल से 4 मई के मध्य होनी है। जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 5 अप्रैल रात 9;50 बजे तक रखी गयी है।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

इस वर्ष ज्यादातर विद्यार्थियों दोनों अटेम्प्ट के लिए ही आवेदन करेंगे क्योकि इस वर्ष केवल दो अटेम्प्ट होने जा रहे है ऐसे में स्टूडेंट्स पहले अटेम्प्ट के एंटीए स्कोर को प्राप्त कर बाद उसे बढ़ाने के दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षा अवश्य देंगे क्योकि दोनो अटेम्प्ट देने पर स्टूडेंटन्स के हायर एंटीए स्कोर के आधार पर ही एआईआर जारी कर एनआईटी में प्रवेश मिलेगा। दूसरे अटेम्प्ट के लिए इस वर्ष सभी स्टूडेंट्स को दुबारा आवेदन करना होगा। हलाकि दोनों अटेम्प्ट्स के लिये आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की आवेदन संख्या समान रहेगी। दसूरे अटेम्प्ट के लिए स्टूडेंट्स 8 अप्रैल से 4 मई के मध्य आवेदन कर्नेगे। जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के लिए परीक्षा शहर व एडमिट कार्ड अब जल्द जारी किये जायेंगे क्योकि आमतोर पर परीक्षा से 15 दिन पूर्व स्टूडेंट्स को उनके उनके परीक्षा शहर व पैरेक्सः केंद्र बता दिए जाये है ताकि स्टूडेंट्स उसी  के अनुसार आने जाने की व्यवश्था सही प्रकार से कर सके। स्टूडनेटस एडमिट कार्ड की समस्त जानकारी के लिए जेईई-मेन की वेबसाइट देखते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *