25 अप्रैल तक आवेदन का मौका
देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2022 जो कि इस वर्ष 2 बार जून व जुलाई में संपन्न होने जा रही है, पहले अटेम्प्ट की आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारम्भ कर दी गयी हैं । पहला अटेम्प्ट 20 जून से 29 जून के मध्य होना है। पहले अटेम्प्ट के लिए स्टूडेंट्स 25 अप्रैल रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते है। एनटीए द्वारा जारी किए गए पब्लिक नोटिस में बताया कि विद्यार्थियों के हित में देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
8 लाख 80 हजार से अधिक हो चुके आवेदन
जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के लिए अब तक 8 लाख 80 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की तिथि बढ़ने से अब पहले अटेम्प्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी पूर्व में पहला अटेम्प्ट 21 अप्रैल से 4 मई के मध्य होना था जो की सीबीएसई बोर्ड के काफी नज़दीक था ऐसे में कई विद्यार्थी आवेदन करने से चूक गए थे अब परीक्षा तिथियों को 20 से 29 जून के मध्य करने से ये बचे हुए स्टूडेंट्स भी आवेदन करेंगे क्योकि अब पहला अटेम्प्ट सभी बोर्डो की परीक्षा के बाद प्रारम्भ होगा। इसके अतिरिक्त दूसरे अटेम्प्ट के लिए इन सभी स्टूडेंट्स को दुबारा आवेदन होगा। दूसरा अटेम्प्ट की परीक्षा 21 जुलाई से 30 जुलाई के मध्य होगी जिसके आवेदन की तिथियां बाद में जारी की जाएगी।