जून अटेम्प्ट के आवेदन में करेक्शन आज तक
.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जो की इस वर्ष जून और जुलाई में सम्पन्न होने जा रही है। जारी किये गये नोटिस के अनुसार जून में यह परीक्षा 20,21,22,23,24,25,26,27,28 एवं 29 जून को साथ ही जुलाई में यह परीक्षा ,21,22,23,24,25,26,27,28 29 एवं 30 जुलाई को होनी है। जून सेशन के लिए 8 लाख 80 हज़ार से स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके है।
इस वर्ष हो सकते है सबसे ज्यादा 100 परसेन्टाईलर्स
यदि जेईई-मेन परीक्षा जारी किये नोटिस के अनुसार जून और जुलाई में हर रोज़ दी गयी तिथियों में होती है और साथ ही यदि प्रत्येक दिन 2 शिफ्टों में होती है तो कुल 20 दिनों में 40 शिफ्टों में जेईई-मेन 2022 होगी। साथ ही यदि जून व जुलाई में 1 दिन में बीआर्क की व शेष दिनों में बीई-बीटेक परीक्षा होती है तो ऐसे में बीई-बीटेक के लिए कुल 36 शिफ्टों में बीई-बीटेक हो सकती है यानि इस वर्ष गत वर्षो के मुकाबले सबसे ज्यादा 100 परसेन्टाईलर्स हो सकते है क्योकि वर्ष 2020 में 12 शिफ्टों में 24 स्टूडेंट्स की व वर्ष 2021 में 26 शिफ्टों में 44 स्टूडेंट्स की 100 परसेंटाइल बानी थी। ऐसे में पहली बार 100 संख्या परसेन्टाईलर्स की काफी ज्यादा होगी। इसके अतिरिक्त इस वर्ष कम से कम 36 शिफ्टों में जेईई-मेन अगर होता है तो प्रत्येक शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स गत वर्षो के मुकाबले कम होंगे।
जून अटेम्प्ट के आवेदन में करेक्शन आज तक
विद्यार्थियों को राहत देते हुए एनटीए द्वारा जून अटेम्प्ट के आवेदन में करेक्शन का मौका दिया गया है। विद्यार्थी 8 अप्रेल रात 9 बजे तक आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा आवेदन के दौरान रजिस्टर्ड मोबाइल नं., ई-मेल आईडी, फोटो, सिग्नेचर, परमानेंट एड्रेस और पत्राचार के पते में करेक्शन नहीं कर सकते। जिन स्टूडेंट्स के आधार कार्ड वैरिफाइड हो गए थे, उन्हें माता-पिता के नाम, कैटेगिरी, परीक्षा शहर एवं माध्यम, अकेडमिक डिटेल एवं कोर्सेज में बदलाव का मौका दिया गया है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनके आधार वैरिफाई नहीं हुए थे, उन्हें स्वयं के नाम, जन्म दिनांक, लिंग, माता-पिता के नाम, कैटेगिरी, परीक्षा शहर एवं माध्यम, अकेडमिक डिटेल एवं कोर्स में बदलाव का मौका मिलेगा।हालांकि विद्यार्थियों को परीक्षा शहर में बदलाव का मौका केवल अपने द्वारा भरे हुए परमानेंट एवं कोरसपोंडेंट एड्रेस में लिए गए स्टेट में ही दिया गया है।