सीबीएसई 12वीं इम्प्रूवमेंट का आॅनलाइन आवेदन जारी, अंतिम तिथि 27 नवम्बर तक

 जेईई-मेन एवं एडवांस की परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद सीबीएसई बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा के आवेदन भी आॅनलाइन जारी हो चुके हैं। सीबीएसई बोर्ड इम्प्रूवमेंट आवेदन के लिए विद्यार्थियों को सीबीएसई वेबसाइट पर दिए गए आॅनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने 12वीं बोर्ड रोल नम्बर, सेन्टर नम्बर, स्कूल नम्बर आदि जानकारी भरकर लाॅगइन करना होगा। साथ ही संबंधित जानकारी व स्वयं का पता भरकर, ई-मेल आईडी, काॅन्टेक्ट नम्बर भरकर अपने फोटो व हस्ताक्षर को स्केन करके अपलोड करना होगा। इसके उपरान्त विद्यार्थी को आवश्यक फीस का भुगतान ई-चालान, डीडी के माध्यम से करना होगा। विद्यार्थी को कन्र्फेमेशन पेज का प्रिंटआउट निकालकर 12वीं की अंकतालिका की फोटोकाॅपी के साथ संबंधित रीजनल आॅफिस भेजना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि बिना किसी विलम्ब शुल्क के 27 नवम्बर तक दी गई है। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क पांच विषयों के लिए 900 रूपए व अतिरिक्त विषय के लिए 180 रूपए रखा गया है। 27 नवम्बर के बाद विद्यार्थी अलग-अलग विलम्ब शुल्कों के साथ निर्धारित तिथियों तक आवेदन कर सकता है।
जैसा कि विदित है, जेईई-मेन व एडवांस परीक्षा द्वारा आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए विद्यार्थी को 12वीं बोर्ड की पात्रता के अनुरूप सामान्य व ओबीसी के विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत व कैटेगिरी एससी-एसटी के विद्यार्थियों को 65 प्रतिशत अंक अन्यथा कैटेगिरी अनुसार अपने-अपने बोर्ड की टाॅप 20 पर्सेन्टाइल में शामिल होना अनिवार्य होगा।
गत वर्ष से प्रथम बार बोर्ड पात्रता एनआईटी सिस्टम के लिए भी अनिवार्य कर दी गई है। जिससे इस साल 12वीं बोर्ड इम्प्रूवमेंट देने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी संभव है। गत वर्षों तक जिन विद्यार्थियों की बोर्ड पात्रता दिए गए नियम के अनुसार पूरी नहीं होती थी, वे विद्यार्थी सभी विषयों में 12वीं बोर्ड का इम्प्रूवमेंट का एग्जाम देते थे, परन्तु इस वर्ष सीबीएसई द्वारा दिए गए नोटिस के अनुसार ये विद्यार्थी जेईई-2018 की बोर्ड पात्रता के लिए एक या एक से अधिक विषयों में भी इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं। जेईई-मेन व एडवांस का इनफोर्मेेशन बुलेटिन जारी नहीं होने के कारण कितने विषयों में इम्प्रूवमेंट की परीक्षा दी जानी है, इस बारे में संशय की स्थिति है।
सीबीएसई द्वारा बोर्ड इम्प्रूवमेंट आवेदन में रीजन बदलने का भी विकल्प दिया गया है। जिससे कोटा में अध्ययनरत उन हजारों विद्यार्थियों को राहत मिल सकती है, जो अपना रीजन परिवर्तन कर कोटा से इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने के इच्छुक हैं परन्तु विद्यार्थियों को जेईई-मेन के आधार पर होम स्टेट रैंक उसी स्टेट से मिलेगी, जहां से विद्यार्थी ने पहली बार 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *