– कैटेगिरी बदलने का अंतिम अवसर 17 तक
– आज तक ही दर्ज करवा सकते हैं आंसर की पर आपत्ति
7 से 12 अप्रैल के मध्य हुई, जेईई-मेन अप्रेल परीक्षा जिसमें 9 लाख 58 हजार 619 विद्यार्थी शामिल हुए। इस परीक्षा के प्रश्नपत्रों के साथ विद्यार्थियों के रिकाॅर्र्डेड रेस्पोंस, जेईई-मेन अप्रेल आंसर की रविवार को जारी कर दिए गए थे। विद्यार्थियों को आंसर की में संशय होने पर चेलेंज करने का मौका दिया गया है। विद्यार्थी मंगलवार रात 11.50 तक आंसर की को चैलेंज कर सकते हैं। विद्यार्थी आवेदन के दौरान भरी हुई कैटेगिरी में आवश्यकतानुसार कोई भी बदलाव कर सकते हैं। विद्यार्थी 17 अप्रेल तक अपनी कैटेगिरी में परिवर्तन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को कैटेगिरी में परिवर्तन का अंतिम मौका दिया गया है। इसके लिए विद्यार्थी को वेबसाइट पर दिए गए विकल्प पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर, पासवर्ड भरकर लाॅगिन करना होगा।
आंसर की को चैलेंज करने के दौरान प्रत्येक चैलेंज किए गए प्रश्न के लिए विद्यार्थी को एक हजार रूपए का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा, जो कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड व नेट बैकिंग के माध्यम से देय होगा। यदि चैलेंज किया हुआ उत्तर सही पाया जाता है तो विद्यार्थी को यह शुल्क लौटा दिया जाएगा, विद्यार्थी एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है। चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेजों को स्केन कर अपलोड भी करना होगा।
वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार जेईई-मेन का परिणाम 30 अप्रेल को जारी किया जाना प्रस्तावित है। परन्तु पूर्व में जनवरी जेईई-मेन का परिणाम भी प्रस्तावित तिथि से पहले ही जारी कर दिया गया था। जेईई-मेन जनवरी के लिए आंसर की को चैलेंज करने के लिए 17 जनवरी तक का समय दिया गया था। एनटीए द्वारा यह परिणाम 31 जनवरी को जारी किया जाना था जो कि 19 जनवरी को ही घोषित कर दिया गया। अतः अप्रेल जेईई-मेन का परिणाम भी 30 अप्रेल से पहले घोषित होना संभावित है। बहुत से विद्यार्थी करेक्शन के दौरान जानकारी के अभाव में पूर्व में अपनी कैटेगिरी में ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए कैटेगिरी परिवर्तन का अंतिम अवसर वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है।