ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज 5 बजे तक
27 मई को होने वाली जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि आज शाम 5 बजे तक है। विद्यार्थी 9 मई तक रजिस्ट्रेशन के उपरान्त 10 मई शाम 5 बजे तक परीक्षा शुल्क डेबिट कर क्रेडिट कार्ड एवं नेटबैंकिंग के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। विद्यार्थी 20 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थियों को उनके रेस्पोंस एवं प्रश्नपत्र 29 मई से 1 जून के मध्य ई-मेल द्वारा प्राप्त होंगे। जेईई-एडवांस्ड की ऑफिशियन आंसर की 4 जून को घोषित कर दी जाएगी, विद्यार्थी 5 जून तक आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। 14 जून को जेईई-एडवांस्ड का परिणाम जारी किया जाएगा।
जेईई-एडवांस्ड द्वारा जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार सामान्य श्रेणी के विद्यार्थी को जेईई-एडवांस्ड को क्वालीफाई कर मेरिट सूची में आने के लिए कुल 35 प्रतिशत एवं विषयवार 10 प्रतिशत ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थियों को कुल 31.5 प्रतिशत एवं विषयवार 9 प्रतिशत, एससी-एसटी एवं शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों को कुल 17.5 प्रतिशत एवं विषयवार 5 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
गत वर्ष भी जेईई-एडवांस्ड द्वारा कैटेगिरी अनुसार उपरोक्त कटऑफ जारी की गई थी, परन्तु बाद में सामान्य श्रेणी की कटऑफ 10 प्रतिशत गिराते हुए, 25 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 9 प्रतिशत गिराते हुए 22.5 प्रतिशत एवं एससी-एसटी व शारीरिक विकलांग विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत गिराते हुए 12.5 प्रतिशत पर विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया। क्योंकि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के आधार पर पीछे रैंक आने पर आईआईटी के अतिरिक्त अन्य कई संस्थानों में भी प्रवेश मिल जाता है।