देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई – मैन की ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग आवेदन प्रक्रिया जारी है,अब तक 2 लाख 80 हज़ार जे ज्यादा स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन आवेदन कर चुके है I यह ऑनलाइन आवेदन प्रकिया 5 चरणों में हो रही है ,चौथे चरण में अपलोड किये गए डॉक्युमेंट्स जैसे की स्टूडेंट्स फोटो, सिगनेचर,पेरेंट्स सिगनेचर वाले कॉलम में यदि स्टूडेंट्स ने कोई भी गलती कर दी है तो उसे पुनः अपनी गलती को सुधारने का मौका दिया जा रहा हैI जेईई – मैन की वेबसाइट दिए गए स्कैन इमेज वाले ऑप्शन में स्टूडेंट्स अपना एप्लीकेशन नंबर,पासवर्ड, कैप्चा इमेज फिल करके लॉगिन कर सकते है यदि स्कैनिंग इमेज में कोई भी गलती है तो उसे पुनः अपलोड कर सकते है I जेईई – मैन द्वारा स्टूडेंट्स को अपनी फिल की हुई डिटेल में भी करेक्शन का मौका जन्वरी माह में दिया जायेगा I फॉर्म फिलिंग की अंतिम तिथि 1 जन्वरी तक है अतः स्टूडेंट्स सोच समझकर सही फॉर्म फिल करेI