जेईई-मेन आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया जारी,गत चार दिन में लगभग 75 हजार विद्यार्थियों ने किया आवेदन

पहली बार भरे गये मोबाईल नं. व ईमेल आईडी का भी होगा वेरिफिकेशन

सीबीएसई द्वारा करवाई जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन जिसके माध्यम से देश के एनआईटी, ट्रिपल आईटी, सरकारी वित्तीय संस्थान की लगभग 26 हजार सीटों के साथ-साथ 8 राज्यों के इंजीनियरिंग काॅलेज व कुछ अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में भी प्रवेश मिलता है, इसकी आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया 1 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है। जिसमे अब तक चार दिनोें में 75 हजार से ज्यादा विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन कर चुके हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 1 जनवरी तक रखी गई है।

जेईई-मेन आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया
इस वर्ष जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया 5 चरणों में है। प्रथम चरण में विद्यार्थी को अपनी आधार वेरिफिकेशन डिटेल भरनी है जिसमें विद्यार्थी अपना आधार नम्बर, नाम, जन्म दिनांक, स्टेट आॅफ एलिजीबिलेटी व जेन्डर भरकर लोगिन करेगा। विद्यार्थी के नाम व जन्म दिनांक को उसके आधार कार्ड व मार्कशीट से मिलाया जायेगा मिलान होने के उपरान्त ही फाॅर्म आगे खुलेगा। द्वितीय चरण में विद्यार्थी को अपनी समस्त डिटेल पेरेन्ट नेम, परीक्षा केन्द्र, पता, मोबाईल नं., ईमेल आईडी, पेपर मीडियम व पासवर्ड भरना होगा। तृतीय चरण में विद्यार्थी को प्रथम बार अपना मोबाईल नं. व ईमेल आईडी डालकर वेरिफिकेशन करवाना होगा। जिसमें विद्यार्थी के मोबाईल नं. व ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आयेगा। इस ओटीपी को भरकर वेरिफिकेशन होने के उपरान्त ही चौथे चरण में विद्यार्थी अपना फोटो हस्ताक्षर, व पेरेन्ट्स के हस्ताक्षर को अपलोड कर सकेगा। अन्तिम व पाँचवे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड व ई-चालान के माध्यम से करना होगा। तदुपरान्त कन्फर्मेशन पेज का प्रिण्टआउट निकालना होगा जिसे विद्यार्थी को अपने पास संभाल कर रखना होगा। उसे जेईई आॅफिस भेजने की आवश्यकता नहीं है।

स्टेट आॅफ एलिजिबिलिटी

ऐसे विद्यार्थी जिनकी नागरिकता भारतीय तो है परन्तु उनकी बारहवीं परीक्षा विदेश से क्लालिफाई की है इन विद्यार्थियों को जेईई मेन आॅनलाईन आवेदन में स्टेट आॅफ एलिजिबिलिटी वाले काॅलम में अपने पासपोर्ट में दिये गये भारत में स्थाई पते के स्टेट का नाम भरना होगा। साथ ही एनआईओएस बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी इस काॅलम में उस स्टेट का नाम भरेंगे जहाँ से उनका स्टडी सेन्टर रहा है। नेपाल, भूटान, ओसीआई, पीआईओ एवं विदेशी नागरिकता वाले विद्यार्थियों के लिए यह काॅलम एप्लिकेबल नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *