13600 विद्यार्थियों को आईआईटी की सीटें आवंटित
देश के 107 श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 43277 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है। इस ज्वाइंट काउंसलिंग का द्वितीय राउण्ड का सीट आवंटन बुधवार सांय 5 बजे जारी कर दिया गया था। जोसा काउंसलिंग के द्वितीय राउण्ड तक कुल 45001 विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई में सीटों का आवंटन हुआ, जिसमें 38522 छात्र एवं 6479 छात्राएं शामिल हैं।
दूसरे राउण्ड तक 23 आईआईटी की 12463 सीटों पर सुपरन्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 13600 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई। आवंटित की गई सीटों में 11184 छात्र एवं 2416 छात्राएं शामिल हैं। फिमेल पूल की 1295 सीटों पर 1121 सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 2416 सीटों पर आवंटन हुआ, साथ ही जेंडर न्यूट्रल पूल 11168 सीटों पर, 16 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 11184 सीटों पर आवंटन हुआ, इस प्रकार आईआईटी में कुल 1137 सुपरन्यूमेरेरी सीटों पर आवंटन हुआ, एनआईटी में फीमेल पूल से 2976 सीटें एवं 677 सीटें मिलाकर कुल 3627 सीटों पर ट्रिपलआईटी की 168 सीटें एवं 97 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 265 सीटों पर साथ ही जीएफटीआई की 134 सीटें एवं 37 सुपरन्यूमेरेरी सीटें मिलाकर कुल 171 सीटें छात्राओं को आवंटित की गई, इस प्रकार कुल 1932 सुपर न्यूमेरेरी सीटें जोसा काउंसलिंग के द्वितीय राउण्ड में फीमेल पूल से आवंटित की गई। इसके अतिरिक्त एनआईटी की 20428 सीटों पर सुपरन्यूमेरेरी आवंटन मिलाकर 20882 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई, आवंटित की गई सीटों में 17255 छात्र एवं 3627 छात्राएं शामिल हैं।
जिन विद्यार्थियों को द्वितीय राउण्ड सीट आवंटन में प्रथम बार सीट आवंटित हुई है, उन्हें आज सांय पांच बजे तक रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट करना अनिवार्य है। अन्यथा वे काउंसलिंग से बाहर हो जाएंगे। तृतीय राउण्ड का सीट आवंटन कल शाम शनिवार को 5 बजे जारी किया जाएगा।