17 जुलाई तक छोड़ सकेंगे आईआईटी की आवंटित सीट
देश की आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के 107 कॉलेजों की ज्वाइंट सीट काउंसलिंग के पांचवे राउण्ड का सीट आवंटन शुक्रवार सांय 5 बजे घोषित किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को पांचवे राउण्ड में प्रथम बार कॉलेज सीट का आवंटन होगा, उन्हें सीट असेप्टेंस फीस जमा करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ कल 14 जुलाई, रविवार सांय 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। सीट आवंटन के साथ ही पांचवे राउण्ड तक आईआईटी एवं एनआईटी में भरी एवं खाली सीटों की जानकारी भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
जिन विद्यार्थियों को अब तक किसी भी राउण्ड में आईआईटी सीट का आवंटन हुआ है और वे अपने आवंटित आईआईटी कॉलेज से संतुष्ट नहीं हैं एवं सीट छोड़कर सीट असेप्टेंस फीस विड्राअल करवाना चाहते हैं, ऐसे विद्यार्थी सातवें राउण्ड के सीट आवंटन से पहले एवं छठे राउण्ड तक फीस विड्राअल करवा सकते हैं। इन विद्यार्थियों को जोसा वेबसाइट पर दिए गए विड्राअल आवेदन को भरकर प्रिंट निकालकर, रिपोर्टिंग सेंटर पर 17 जुलाई 5 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।
साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो जोसा काउंसलिंग में आवंटित एनआईटी सिस्टम यानी एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई से संतुष्ट नहीं हैं और सीट विड्राअल करवाना चाहते हैं, उन्हें सातवें राउण्ड के सीट आवंटन के पश्चात तक सीट विड्राअल कर रिफण्ड करवाने का अवसर मिलेगा। ऐसे विद्यार्थी 19 से 23 जुलाई के मध्य सीट विड्राअल के लिए आवेदन कर रिपोर्टिंग सेंटर पर रिपोर्ट कर सकते हैं। जोसा द्वारा काउंसलिंग प्रोसेसिंग शुल्क 1500 रूपए काटकर शेष राषि लौटा दी जाएगी।